Advertisment

Indore Drug Case: ड्रग्स तस्कर अफ्रीकन युवती का पासपोर्ट जाली, इंदौर में जिस युवक को ड्रग्स सप्लाई करने आई, वह भी फरार

Indore Drug Case: मुंबई से ड्रग्स लेकर इंदौर आई अफ्रीकन महिला के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसके पास मिला पासपोर्ट जाली निकला है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही।

author-image
BP Shrivastava
एडिट
Indore Drug Case

हाइलाइट्स

  • इंदौर में अफ्रीकन महिला पकड़ी गई
  • ड्रग्स के साथ जाली पासपोर्ट बरामद
  • फरार युवक की तलाश तेज हुई
Advertisment

Indore Drug Case: मुंबई से ड्रग्स लेकर इंदौर आई अफ्रीकन महिला के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसके पास मिला पासपोर्ट जाली निकला है। नारकोटिक्स टीम ने उसके पासपोर्ट की डिटेल खंगाली तो उसकी ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं मिली। अब जाली पासपोर्ट की ड्रग पैडलर लिंडा की अलग से जांच होगी।

पूछताछ के बाद जेल भेजा

अफ्रीकन लेडी लिंडा रेसीडेंसी इलाके में ड्रग्स की डिलीवरी देने से पहले गिरफ्तार कर ली गई। इसके बाद उसे गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड भी मांगा गया था। 

जिसे ड्रग्स सप्लाई करने आई वह फरार

सूत्र बताते हैं लिंडा पहले दिन तो पूछताछ में सपोर्ट ही नहीं कर रही थी। दूसरे दिन हिरासत के बाहर उसने कुछ बातें बताईं। उसने इंदौर के एक युवक का नाम बताया है, जिसे वह ड्रग्स देने आई थी। हालांकि, लिंडा के पकड़े जाने का पता चलते ही युवक इंदौर से फरार हो गया।

Advertisment

linda
अफ्रीकन लेडी लिंडा, जो ड्रग्स तस्करी में इंदौर में पकड़ाई।

15 लाख से ज्यादा की कोकीन मिली

 महिला से तलाशी में 31.85 ग्राम कोकीन मिली थी, जिसकी मार्केट में कीमत करीब 15 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

ड्रग्स के साथ नकली पासपोर्ट का भी बड़ा रैकेट

लिंडा का पासपोर्ट बिल्कुल असली जैसा दिख रहा था। नारकोटिक्स विंग ने एविएशन विभाग से उसकी यात्रा का इतिहास मांगा तो पता चला कि पासपोर्ट पर जो नंबर हैं, वो फर्जी हैं। जो पासपोर्ट जब्त किया गया है, उससे कोई यात्रा नहीं हुई है, जबकि लिंडा कुछ साल पहले अफ्रीका से मुंबई आई थी। इससे यह लगता है कि वह ड्रग्स के साथ नकली पासपोर्ट के धंधे में शामिल है।

फॉरेंसिक जांच में कई सुराग मिलने की उम्मीद 

महिला मुंबई से बस के जरिए इंदौर आई थी, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह पहले भी ऐसी सप्लाई कर चुकी हो सकती है। उसके मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। टीम मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स, चैट और पेमेंट ट्रेल की जांच कर रही है, जिससे ड्रग नेटवर्क के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Youths Missing: मुंबई गए MP के 3 युवक लापता, फोन बंद, पांच दिन बाद भी सुराग नहीं, तीनों हरदा के रहने वाले हैं

indore drug case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें