/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/india-new-zealand-indore-matchtickets-2026-01-03-16-29-56.jpg)
India New Zealand indore matchTickets: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को होने वाले इस मैच के टिकट 5 मिनट में ही बिक गए। शनिवार, 3 जनवरी सुबह लोग नींद से जागते, उससे पहले ही टिकट सोल्ड आउट हो चुके थे।
सुबह 5:15 बजे ऐप पर Sold Out का मैसेज
शनिवार, 3 दिसंबर सुबह ठीक 5 बजे टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई थी। टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर जैसे ही विंडो खुली, फैंस टिकट खरीदने टूट पड़े। हालत यह रही कि सुबह 5:15 बजे से पहले ही सभी टिकट बुक हो गए और वेबसाइट व ऐप पर “Sold Out” का मैसेज दिखने लगा।
पूरी तरह डिजिटल रही टिकट प्रोसेज
इस बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने पहले ही बतार दिया था कि मैच के लिए एक भी टिकट ऑफलाइन नहीं मिलेगा। टिकटों की पूरी प्रोसेज डिजिटल रखी गई थी। टिकटों की आधिकारिक बुकिंग केवल district.in वेबसाइट और ऐप के जरिए की गई।
हजारों फैंस टिकट से वंचित
MPCA ने फैंस के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट रखने और समय से पहले लॉगिन कर तैयार रहने की सलाह दी गई थी, ताकि टिकट विंडो खुलते ही टिकट बुकिंग की जा सके। इसके बावजूद भारी ट्रैफिक और जबरदस्त डिमांड के चलते हजारों फैंस टिकट से वंचित रह गए।
रोहित-विराट को साथ देखने का मौका बना बड़ा कारण
इंदौर वनडे मुकाबले में फैंस को 'रोको' यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ लाइव खेलते देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, दोनों टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। यही वजह है कि इस मैच को लेकर दशकों बाद जैसा उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है। 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे मैच में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। उसके बाद राजकोट और इंदौर में मैच होंगे।
इससे पहले भी कई बड़े मुकाबलों में टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो चुके हैं। भारत-न्यूजीलैंड वनडे के टिकटों की रिकॉर्ड समय में बिक्री ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस के जुनून को साबित कर दिया है।
सबसे सस्ता 800 और महंगा 7 हजार का टिकट
सभी टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं, जो दर्शकों को ऑनलाइन टिकट एजेंसी द्वारा कुरियर के माध्यम से घर तक डिलीवर होंगे। मैच का सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए व सबसे महंगा टिकट 7 हजार रुपए का बिका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us