Advertisment

देवास में सोनम रघुवंशी जैसा कांड: बीमा क्लेम पाने के लिए प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिश, जानें कैसे हुआ मर्डर का खुलासा

( रिपोर्ट- अमिताभ शुक्ल, देवास) देवास में भी इंदौर की सोनम रघुवंशी जैसा कांड सामने आया है। जहां बीमा क्लेम पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली।

author-image
BP Shrivastava
dewas murder case like sonam raghuwanshi

Dewas Hatya Kand: देवास में भी इंदौर के सोनम रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है। जहां बीमा क्लेम पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली।पत्नी ने आरोपियों के साथ मिलकर बीयर में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। जिसके बाद प्रेमी और दो अन्य के साथ मिलकर सर्जिकल ब्लेड से गला रेत दिया। साजिश को छिपाने खुद पत्नी ने खून से सने कपड़े धो डाले।

Advertisment

बाद में हत्या को एक्सीडेंट दर्शाने के लिए आरोपियों ने मृतक का शव उज्जैन-देवास बायपास रोड पर फिकवा दिया। इतना ही नहीं मृतक के शव के पास उसकी बाइक को भी पटक दिया और उसमें भी तोड़फोड़ कर दी, जिससे लोग राकेश मालवीय की हत्या को एक्सीडेंट समझें। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैंद हो गई। जिससे पत्नी और उसके प्रेमी समेत चारों आरोपी दबोच लिए गए।

जानें कैसे हुआ हत्या का खुलासा ?

यह घटना 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात की है। उज्जैन-देवास बायपास रोड पर नौशराबाद पशु हाट के पास एक युवक का शव रोड पर पड़ा मिला था। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान देवास निवासी 42 वर्षीय राकेश मालवीय के रूप में हुई।

शुरुआत में मामले को सड़क हादसा दिखाने का प्रयास किया गया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के दौरान मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या की साजिश थी।

Advertisment
Dewas Hatya Kand
देवास पुलिस ने मामले का खुलासा किया। लाल घेरे में मृतक राकेश मालवीय की आरोपी पत्नी और उसके तीनों साथी।

पत्नी का ऑफिस के कर्मचारी से था प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का अपने ही कार्यालय में कार्यरत युवक देवेंद्र यादव (पिता हटेसिंह यादव) से प्रेम प्रसंग था। पति को रास्ते से हटाने और बीमा क्लेम प्राप्त करने के उद्देश्य से पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

पत्नी ने बीयर में मिलाईं नींद की गोलियां... मर्डर

प्लानिंग के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने पहले पति को बीयर में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। इसके बाद राकेश के गहरे नींद में सो जाने के बाद आरोपियों ने घर में घुसकर धारदार ब्लेड से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए खुद पत्नी ने खून से सने कपड़े धो डाले।

Advertisment
dewas murderar
देवास में राकेश मालवीय हत्या कांड के आरोपी- देवेंद्र यादव, संजय और मनीष।

शव को उज्जैन-देवास बायपास पर फेंका

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को मृतक राकेश की बाइक के साथ उज्जैन-देवास बायपास पर फेंक दिया। कोई तस्दीक नहीं कर सके, इस कमसद से आरोपियों ने बाइक में तोड़फोड़ कर घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।

इंदौर में रची गई हत्या की साजिश

कत्ल की यह साजिश इंदौर में रची गई थी। मृतक की पत्नी और मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव एक ही वकील के यहां काम करते थे, जहांउनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने राकेश को रास्ते से हटाकर बीमा क्लेम हासिल करने की योजना बनाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरबा में प्रशासनिक लापरवाही उजागर: धान बिक्री के टोकन के लिए भटकता रहा किसान, जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश 

आरोपियों ने पूरी साजिश कबूल की

घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक राकेश की पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी, मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव (पिता हटेसिंह यादव), उसके दो अन्य साथी संजय और मनीष शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  खरगोन में भारी हंगामा: लाठीचार्ज के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया चक्काजाम, 5 KM तक लंबा जाम, पुलिस बल तैनात, TI को सस्पेंड करने की मांग

Breaking News Indore News Dewas Hatya Kand
Advertisment
चैनल से जुड़ें