Advertisment

एमपी में शिक्षकों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान: 1 जुलाई 2023 से प्रभावी, छह हजार तक बढ़ेगी सैलरी, अप्रैल 2026 से मिलने की उम्मीद

MP Sarkari Teacher 4th Promotion Pay Scale: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के सवा लाख से अधिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उन शिक्षकों के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान मंजूर कर दिया है, जिन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में काम करते हुए 35 से अधिक हो चुके हैं।

author-image
sanjay warude
MP Sarkari Teacher

MP Sarkari Teacher 4th Promotion Pay Scale: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के सवा लाख से अधिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।

Advertisment

राज्य सरकार ने उन शिक्षकों के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान मंजूर कर दिया है, जिन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में काम करते हुए 35 से अधिक हो चुके हैं। 1 जुलाई 2023 से चौथा क्रमोन्नति वेतनमान लागू हो जाएगा। जिसका लाभ अप्रैल 2026 से मिलने की उम्मीद जताई जा रहा है। जिसमें शिक्षकों की सैलरी में 2 हजार से 6 हजार रुपए तक का इजाफा हो जाएगा।

कौन होंगे इसके लिए पात्र ?

स्कूल शिक्षा विभाग में जिन शिक्षकों की नियुक्ति तारीख से जुलाई 2023 तक 35 साल की सेवा पूरी हो चुकी हैं, उन सभी उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठकों को पात्र माना जाएगा। जिन्हें उनकी सैलरी में एरियर के साथ वेतन दिया जाएगा।

अब तक मिल चुकी तीन क्रमोन्नति

राज्य सरकार से अब तक शिक्षकों को तीन क्रमोन्नति का लाभ मिल चुका है। इसमें 12 साल सेवा पर पहला, 24 साल सेवा पर दूसरा ओर 30 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिला है। अब 35 साल सेवा करने वालों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा।

Advertisment

2023 में प्रदेश सरकार ने की थी घोषणा

राज्य सरकार ने साल 2023 में घोषणा की थी कि सरकारी कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा, लेकिन इसमें ये स्पष्ट नहीं था कि किन कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि, इसमें सिर्फ प्राचार्य और व्याख्याताओं को लाभ दिया गया था। जिसके बाद अन्य शिक्षकों ने भी इस वेतनमान की मांग तेज कर दी, जिसके बाद अब सरकार ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी अस्पताल के इन डॉक्टरों को राहत, कोर्ट ने कहा- बॉन्ड शर्त सिर्फ नए कैंडिडेट्स पर लागू

322.34 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत

राज्य सरकार ने इस योजना के लिए करीब 322.34 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। हालांकि, अभी स्कूल शिक्षा विभाग से इसका अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

Advertisment

सेवा अवधि की जांच करेगा शिक्षा विभाग

क्रमोन्नति वेतनमान देने से पहले शिक्षकों की सेवा अवधि की जांच की जाएगी। ​इस पूरी प्रोसेस में करीब दो महीने का समय लग सकता है। इसमें रिटायर शिक्षकों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जुलाई 2023 के बाद रिटायर शिक्षकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा- SC-ST के MP-MLA कुत्तों की तरह, जिनके मुंह पर पट्टी, कोशिश हो आदिवासी हिंदू न बन पाए

MP Sarkari Teacher MP Sarkari Teacher 4th Promotion Pay Scale MP 4th Promotion Pay Scale
Advertisment
चैनल से जुड़ें