Advertisment

इंदौर छात्रा सुसाइड केस: प्रियांशी के साथ लिव इन में रहने वाला नवीन अरेस्ट, आखिरी वीडियो में कहा था-मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी

इंदौर में सेज यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट प्रियांशी राव सुसाइड केस में नर्मदापुरम के नवीन को अरेस्ट कर लिया है। प्रियांशी के वीडियो में नवीन का जिक्र था। वो उसके साथ लिव इन में रहा था।

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
Indore student suicide case Naveen arrested Priyanshi video hindi news

Indore Student Suicide Case: इंदौर में 19 साल की स्टूडेंट प्रियांशी राव सुसाइड केस में पुलिस ने नवीन गौर को नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया है। TI सुशील पटेल के अनुसार सुबह आरोपी नवीन गौर अग्रिम जमानत के लिए इंदौर आया था। कोर्ट पहुंचने से पहले उसे अरेस्ट कर लिया गया।

Advertisment

2 साल प्रियांशी के साथ लिव इन में रहा था नवीन

प्रियांशी के साथ आरोपी नवीन मेघदूत नगर में कैफे चलाता था। 2 साल से ज्यादा वक्त तक प्रियांशी के साथ लिव-इन में रहा था। छात्रा के सुसाइड के बाद गिरफ्तारी के डर से वो निमनपुर गांव भाग गया था। 20 दिसंबर को भूमि को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

प्रियांशी ने वीडियो में कहा- नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी

प्रियांशी ने सुसाइड से पहले का वीडियो बनाया था जिसमें वो रोते हुए कह रही है कि वो बहुत परेशान है। उसके साथ धोखा हुआ है। वीडियो में वो भूमि और नवीन को सजा दिलाने की बात कह रही है। प्रियांशी ये भी कहती है कि इन्होंने मुझे पागल कर दिया है। मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी… सॉरी।

प्रियांशी ने 24 नवंबर को किया था सुसाइड

सेज यूनिवर्सिटी की प्रियांशी ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर सुसाइड किया था। वीडियो और मोबाइल चैट के आधार पर पुलिस ने नवीन और भूमिल को आरोपी बनाया है।

Advertisment

कोई सुसाइड नोट नहीं

पुलिस के मुताबिक प्रियांशी ने चेन से फांसी लगाई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, लेकिन उसके मोबाइल में एक वीडियो और कई मैसेज मिले हैं। इन मैसेज में प्रियांशी ने नवीन और भूमि से बातचीत की है। जांच में ये भी पता चला कि भूमि के मोबाइल से प्रियांशी को बार-बार मैसेज और कॉल किए गए थे। उसमें कहा गया कि वो नवीन का पीछा छोड़ दे। नवीन ने कैफे के एक बिजनेस में प्रियांशी से पैसे लगवाए थे।

ये खबर भी पढ़ें:रीवा-इंदौर की सीधी फ्लाइट: 15 नहीं, अब सिर्फ 2 घंटे का सफर और किराया 4700 रुपए

नवीन से अलग हो गई थी प्रियांशी

पुलिस ने बताया कि नवीन और भूमि की प्रताड़ना की वजह से प्रियांशी ने नवीन का कमरा खाली कर दिया था। वो मेघदूत नगर में अलग रहने लगी थी। आत्महत्या से करीब एक हफ्ते पहले ही उसने नया रूम लिया था। नवीन नर्मदापुरम चला गया था। इसके बाद भूमि और प्रियांशी का विवाद हुआ था। प्रियांशी देवास की रहने वाली थी। परिजन का कहना है कि वो डिप्रेशन में थी।

Advertisment
Indore student suicide case Indore student suicide case Naveen arrested Indore student suicide case Priyanshi Priyanshi Naveen relationship Indore Indore student suicide case Priyanshi video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें