Advertisment

रीवा-इंदौर की सीधी फ्लाइट: 15 नहीं, अब सिर्फ 2 घंटे का सफर और किराया 4700 रुपए

सोमवार, 22 दिसंबर 2025 से रीवा-इंदौर की सीधी हवाई सेवा शुरू की गई। रीवा एयरपोर्ट पर 72-सीटर इंडिगो फ्लाइट से पहली उड़ान भरी। पहले रीवा से इंदौर पहुंचने में बस या ट्रेन से 15 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब फ्लाइट से सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। 

author-image
sanjay warude
Rewa Indore Direct Air Service

Rewa Indore Direct Air Service: मध्यप्रदेश के विन्ध्यवासियों का दशकों पुराना सपना आज हकीकत में बदल गया। विन्ध्य क्षेत्र अब सीधे तौर पर मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से जुड़ गया है।

Advertisment

सोमवार, 22 दिसंबर 2025 से रीवा-इंदौर की सीधी हवाई सेवा शुरू की गई। रीवा एयरपोर्ट पर 72-सीटर इंडिगो फ्लाइट से पहली उड़ान भरी। पहले रीवा से इंदौर पहुंचने में बस या ट्रेन से 15 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब फ्लाइट से सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुभारंभ किया।

Rewa Indore Direct Air Service
शुभारंभ के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल इंडिगो फ्लाइट में सवार हुए।

डिप्टी सीएम शुक्ल- विन्ध्य के जुनून की जीत

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह फ्लाइट सेवा केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि विन्ध्य में पर्यटन, उच्च शिक्षा और उद्योगों के नए द्वार खोलने वाली लाइफलाइन है। उन्होंने कहा कि रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से अब समूचे क्षेत्र का कायाकल्प होगा।

Advertisment

मंत्री विजयवर्गीय- उज्जैन-मैहर का मिलन

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस सेवा को आध्यात्मिक और व्यापारिक सेतु बताया। उन्होंने कहा कि यह फ्लाइट अब बाबा महाकाल उज्जैन और मां शारदा मैहर के भक्तों के बीच की दूरी कम करेगी। इंडिगो अधिकारियों को टिकट दरें किफायती रखने और सेवा का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए।

ग्लोबलाइजेशन की ओर बढ़ता रीवा

सांसद जनार्दन मिश्र, गणेश सिंह और डॉ. राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस फ्लाइट सेवा के शुरू होने से रीवा अब वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से उभरा है। शिक्षा के लिए इंदौर जाने वाले छात्रों और व्यापार के लिए जाने वाले उद्यमियों के लिए यह सेवा 'वरदान' साबित होगी।

फ्लाइट का शेड्यूल

विवरणजानकारी
विमानइंडिगो (72-सीटर ATR)
मार्गरीवा ↔ इंदौर (नियमित सेवा)
प्रस्थान (इंदौर से)सुबह 11:30 बजे
आगमन (रीवा में)दोपहर 01:15 बजे
वापसी (रीवा से)दोपहर 01:35 बजे
अनुमानित किरायालगभग ₹4,700
Advertisment

मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के मिलेंगे विकल्प

रीवा से इंदौर पहुंचने के बाद विन्ध्यवासी अब मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे महानगरों और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आसान विकल्प पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: एमपी में अप्रैल से गेस्ट टीचर भर्ती, स्कूटी, लैपटॉप, यूनिफार्म मिलेंगे, आदिशंकराचार्य गुरुकुलम की तैयारी

Indore News Rewa NEWS minister kailash vijayvargiya Deputy CM Rajendra Shukla Rewa Indore Direct Air Service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें