Advertisment

IAS Santosh Verma Controversy: अजाक्स अध्यक्ष के बयान पर ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र बोले-गिरफ्तारी कराए सरकार

अजाक्स के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा की ब्राह्मण बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने घोर निंदा की है।

author-image
Rahul Garhwal
IAS Santosh Verma Controversy State President of All India Brahmin Society Pushpendra Mishra statement reaction hindi news

बाएं से अजाक्स अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र

IAS Santosh Verma Controversy: अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा ब्राह्मण बेटियों के बारे में बयान देने के बाद घिरते नजर आ रहे हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण समाज उनके बयान की घोर निंदा करता है। पुष्पेंद्र मिश्र ने सरकार से जातिगत बयान की जांच कराने और FIR दर्ज करने की मांग की है।

Advertisment

IAS संतोष वर्मा ने क्या कहा था

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि 23 नवंबर 2025 को तुलसी नगर के अंबेडकर मैदान में आजाकस संगठन का प्रांतीय अधिवेशन था जिसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को चुना गया है। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने अपने संबोधन में कहा है कि जब तक मेरे बेटी से कोई ब्राह्मण समाज की बेटी का विवाह नहीं हो जाता, कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान नहीं दे देता या मेरे बेटे से ब्राह्मण समाज की बेटी का संबंध नहीं बन जाता तब तक आरक्षण जारी रहेगा।

ब्राह्मण समाज ने की कठोर कार्रवाई की मांग

पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि IAS संतोष वर्मा का बयान IAS सेवा आचरण के विरुद्ध है और बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। ये अमर्यादित है और आपत्तिजनक है। पुष्पेंद्र मिश्र ने सरकार से IAS वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

पुष्पेंद्र मिश्र बोले- शांत नहीं बैठेगा ब्राह्मण समाज

पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहां लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना चलाई जाती हो। देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान चलाते हों। उस सरकार में IAS अधिकारी द्वारा बेटियों के संबंध में अनर्गल टिप्पणी घोर निंदनीय है। सरकार तत्काल IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें नहीं तो ब्राह्मण समाज IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कोर्ट में भी लड़ेगा और रोड पर भी लड़ेगा। जब तक IAS अधिकारी संतोष वर्मा को निलंबित करके गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक ब्राह्मण समाज शांत नहीं बैठेगा।

ये खबर भी पढ़ें:MP IAS Controversy: ब्राह्मणों की बेटी दान' वाले बयान पर अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग

IAS Santosh Verma Controversy IAS Santosh Verma Controversy reaction State President of All India Brahmin Society Pushpendra Mishra statement IAS Santosh Verma Roti Beti Controversy IAS Santosh Verma Roti Beti Bayan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें