Advertisment

शिवपुरी में दिन-दहाड़े किडनैपिंग: पत्नी और 2 बच्चों का पति ने किया अपहरण, बिना नंबर की थी मारुति कार, देखें CCTV वीडियो

शिवपुुरी में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग हुई। पति पत्नी और 2 बच्चों को वैन में बैठाकर ले गया। दोनों के बीच तलाक को लेकर 5 साल से केस चल रहा था। वैन बिना नंबर की थी।

author-image
Rahul Garhwal
Shivpuri Kidnapping Video Viral women 2 child car hindi news

Shivpuri Kidnapping Video Viral: शिवपुरी में अखाड़े के मंदिर के सामने फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग हुई। कुछ लोग बिना नंबर की मारुति ईको कार में आए और महिला और 2 बच्चों को जबरदस्ती बैठाकर ले गए। अपहरण का CCTV वीडियो सामने आया है। बाद में पता चला कि पति ने ही पत्नी और दोनों बच्चों को किडनैप किया है।

Advertisment

कैसे हुआ अपहरण

किडनैपिंग शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला एक लड़के और एक लड़की के साथ सड़क के किनारे से जा रही थी। बिना नंबर की वैन उनके आगे आकर रुकती है। एक शख्स जो मुंह पर कपड़ा बांधे है। वो महिला को पकड़ता है। बच्चे भागते हैं तो दूसरा शख्स दोनों बच्चों को पकड़कर वैन में जबरन बैठाता है। एक बार में दरवाजा बंद नहीं होता है तो शख्स 2-3 बार कोशिश करता है और दरवाजा बंद होते ही वैन आगे बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:जबलपुर में सबसे ज्यादा बिना टिकट कर रहे सफर: भोपाल में इसके आधे, WCR ने जांच में वसूले 13.61 करोड़

5 साल से कोर्ट में चल रहा तलाक का केस

किडनैप हुई महिला पार्वती के परिजन का कहना है कि बेटी की शादी 2014 में नरवर के निजामपुर के रहने वाले जगन्नाथ जाटव से हुई थी। उनके 9 और 7 साल के 2 बच्चे हैं। पिछले 5 से दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ नरवर में किराये के मकान में रहती है। किडनैपिंग के बाद पति ने ससुराल वालों को फोन किया और पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले जाने की बात बताई। घबराए परिजन ने FIR दर्ज कराई है।

Advertisment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:जबलपुर में सबसे ज्यादा बिना टिकट कर रहे सफर: भोपाल में इसके आधे, WCR ने जांच में वसूले 13.61 करोड़

पति और पत्नी के विवाद में किडनैपिंग

नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने कहा कि मामला पति और पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा है। दोनों के बीच तलाक के लिए केस कोर्ट में चल रहा है। महिला और बच्चों की तलाश कर रहे हैं।

Shivpuri Kidnapping Case Shivpuri Kidnapping Video Shivpuri Kidnapping hindi news Shivpuri Kidnapping Case hindi news Shivpuri Kidnapping Video hindi news Shivpuri Kidnapping Video Viral
Advertisment
चैनल से जुड़ें