Advertisment

जबलपुर में सबसे ज्यादा बिना टिकट कर रहे सफर: भोपाल में इसके आधे, WCR ने जांच में वसूले 13.61 करोड़

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने टिकट जांच अभियान चलाते हुए तीनों मंडलों में यात्रियों से करोड़ों रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने केवल एक महीने में टिकट जांच के दौरान 13 करोड़ 61 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि दिसंबर 2024 की तुलना में 31% ज्यादा है।

author-image
BP Shrivastava
WCR Ticket Checking Drive

WCR Ticket Checking Drive: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने टिकट जांच अभियान चलाते हुए तीनों मंडलों में यात्रियों से करोड़ों रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने केवल एक महीने में टिकट जांच के दौरान 13 करोड़ 61 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि दिसंबर 2024 की तुलना में 31% ज्यादा है।

Advertisment

दिसंबर में 1 लाख 87 हजार बिना टिकट पकड़े

दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय के निर्देश पर जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों में यात्री गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर टिकट जांच अभियान चलाए गए। इन अभियानों के तहत चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2025  में कुल 1 लाख 87 हजार मामले पकड़े गए, जिनसे अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में 13 करोड़ 61 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

WCR
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यालय।

दिसंबर 2024 की तुलना में 31% से ज्यादा वसूली

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह वसूली पिछले वर्ष दिसंबर 2024 में वसूले गए 10 करोड़ 36 लाख रुपए की तुलना में 31.37 प्रतिशत अधिक है। साथ ही, रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 12 करोड़ 40 लाख रुपए से लगभग 10% अधिक है।्र

ये भी पढ़ें: भोपाल प्रॉपर्टी गाइडलाइन: राजधानी में 3 हजार से ज्यादा लोकेशन पर रजिस्ट्री रेट में AI से एनालिसिस, अयोध्या बायपास के आसपास नहीं बढ़ेंगी कीमतें

Advertisment

दिसंबर महीने में इस प्रकार हुई वसूली

मुख्यालय सीसीएम स्क्वॉड द्वारा टिकट निरीक्षकों ने बिना टिकट यात्रा करने के 4 हजार मामलों में कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

  • जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने 86 हजार मामलों में कार्रवाई कर 6 करोड़ 79 लाख रुपए का राजस्व हासिल किया।

  • भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने 59 हजार मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 77 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

  • कोटा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने 38 हजार मामलों में कार्रवाई कर 2 करोड़ 79 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया।

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और उचित टिकट लेकर ही सफर करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। साथ ही कहा कि ट्रेन में सफर करते समय वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और निर्धारित कोच में ही बैठें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   MP कैबिनेट के फैसले: ग्वालियर- उज्जैन व्यापार मेले में नई गाड़ियों पर 50% छूट, शिक्षकों-सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान मंजूर

.

railway news jabalpur news rail news WCR Ticket Checking Drive
Advertisment
चैनल से जुड़ें