/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/morena-school-bus-accident-2026-01-15-15-28-38.jpg)
Morena School Bus Accident: मध्यप्रदेश के मुरैना में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बागचीनी थाना क्षेत्र के सेठबारी इलाके में स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह बस मुरैना के अल्ट्रॉनियस स्कूल की थी, जो गलैथा गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कई की हालत गंभीर
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और बच्चों को जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया। अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई।
ये भी पढ़ें: एमपी ESB के एग्जाम का नया सिस्टम: एआई चैटबॉट पर फॉर्म-फीस और रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब मिलेंगे 24 घंटे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us