Advertisment

एमपी ESB के एग्जाम का नया सिस्टम: एआई चैटबॉट पर फॉर्म-फीस और रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब मिलेंगे 24 घंटे

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसका कैंडिडेट्स को सीधा फायदा मिलेगा। ESB ने परीक्षा प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए ब्लॉकचेन और AI आधारित परीक्षा सिस्टम लागू करने वाला है।

author-image
BP Shrivastava
MP ESB recruitment New system

MP ESB recruitment exam New system: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करने वाला है। जिसका कैंडिडेट्स को सीधा फायदा मिलने वाला है। ESB ने परीक्षा प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए ब्लॉकचेन और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित परीक्षा गवर्नेस सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। ESB ने नए सिस्टम के अनुसार सिलेक्शन की प्रोसेज शुरू कर दी है।

Advertisment

नई व्यवस्था का मकसद है कि कैंडिडेट्स का डेटा, प्रश्नपत्र, उपस्थिति, अंक और मेरिट लिस्ट आदि ऐसी तकनीक पर दर्ज हों, जिससे उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ न हो सके। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के चेयरमैन संजय कुमार शुक्ला का कहना है कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से यह नया सिस्टम तैयार करने का फैसला लिया गया है।

क्या होगा बदलेगा ? 

डेटा बदल नहीं सकेंगे, मेरिट से भी छेड़‌छाड़ नहीं 

ब्लॉकचेन तकनीक में डेटा छोटे-छोटे डिजिटल ब्लॉकों में दर्ज होता है, जो एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। एक बार जो जानकारी फॉर्म भरने के साथ दर्ज हो गई, वह फिर बदली नहीं जा सकेगी। हर गतिविधि का ऑटोमैटिक रिकॉर्ड बनता है, जो हमेशा सुरक्षित रहता है। यानी नंबर घट-बढ़ नहीं सकेंगे।  साथ ही मेरिट लिस्ट से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। यह नहीं कह सकेंगे कि रिकॉर्ड नहीं मिला।

  • कैंडिडेट्स को क्या फायदा ? फॉर्म भरने से लेकर मेरिट लिस्ट तक, हर चरण में इंसानी दखल कम हो जाएगा। जिससे डमी कैंडिडेट और फर्जी एंट्री पर रोक लगेगी।

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन: कैंडिडेट का एक बार पंजीयन होने पर वही जानकारी आगे सभी परीक्षाओं में मान्य होगी।

  • स्मार्ट एडमिट कार्डः क्यूआर कोड में फोटो और जानकारी सुरक्षित रहेगी। ऑफलाइन भी वेरिफिकेशन हो सकेगा।

  • एआई से सेंटर अलॉटमेंटः कैंडिडेट्स की लोकेशन और सीट उपलब्धता देखकर एआई परीक्षा केंद्र तय करेगा।

  • बायोमेट्रिक पहचानः आधार से जुड़े चेहरे, आंख और फिंगरप्रिंट से पहचान होगी। डमी कैंडिडेट और फर्जी एंट्री रुकेगी।

  • ऑटोमैटिक मेरिट लिस्टः लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अन्य चरणों के अंक सिस्टम खुद जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाएगा। नंबर बदलने या गलती की गुंजाइश कम।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर जलप्रदाय योजना पैकेज-1: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस को चैलेंज, सीएम मोहन यादव की चेतावनी- अब बात निकली तो दूर तलक जाएगी

शिकायत कैसे करें ? 

नया सिस्टम कैंडिडेट्स की खुद शिकायत समझकर सही अधिकारी तक पहुंचाएगा। समाधान की ट्रैकिंग होगी। 24x7 एआई चैटबॉट रहेगा, जो फॉर्म, फीस, रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब देगा। नए सिस्टम में जॉब पोस्टिंग और वैकेंसी मैनेजमेंट मॉड्यूल भी होगा। भर्ती की सूचना ईएसबी वेबसाइट के साथ अन्य जॉब पोर्टल्स पर भी खुद प्रकाशित होगी। कैंडिडेट्स को एसएमएस, ईमेल, एप नोटिफिकेशन से अलर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  MP की राज्यसभा सीट पर सियासत: SC प्रदेशाध्यक्ष के लेटर पर दिग्विजयसिंह बोले- सीट खाली कर रहा हूं, PCC चीफ- अनुभवी नेता, सोच समझकर कहते हैं

Advertisment
MP ESB recruitment New system
Advertisment
चैनल से जुड़ें