Advertisment

दतिया ज्वेलरी शॉप में 20 लाख की चोरी: 2 महिलाएं 200 ग्राम सोने के जेवरातों से भरा बॉक्स उठा ले गईं, वारदात CCTV में कैद

मध्यप्रदेश में दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में गिरधारी मार्केट में स्थित मां शीतला ज्वेलर्स की दुकान से दो महिलाएं करीब 200 ग्राम सोने के जेवरातों से भरा एक बॉक्स बड़ी चतुराई से चुरा कर भाग गईं।

author-image
BP Shrivastava
Datia Jewellery Shop Chori (2)

Datia Jewellery Shop Chori: मध्यप्रदेश में दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में गिरधारी मार्केट में स्थित मां शीतला ज्वेलर्स की दुकान से मंगलवार, 30 दिसंबर की शाम चोरी की एक घटना हुई है। ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई दो महिलाएं, जिनके साथ लगभग तीन साल का एक बच्चा भी था, दुकान से करीब 200 ग्राम सोने के जेवरातों से भरा एक बॉक्स बड़ी चतुराई से चुरा कर भाग गईं। यह पूरी चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो बुधवार, 31 दिसंबर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गिरधारी मार्केट में स्थित मां शीतला ज्वेलर्स के मालिक नरेश तिवारी की दुकान पर मंगलवार शाम को दो महिलाएं जेवरात देखने आईं। दुकानदार ने जब सोने के जेवरातों से भरा बॉक्स दिखाया, तब महिलाएं ध्यान भटकाने में सफल रहीं और मौके का फायदा उठाकर बॉक्स को चुरा लिया। कुछ समय बाद जब दुकानदार ने बॉक्स की जांच की, तो वह गायब पाया गया। इसके बाद आसपास महिलाओं की खोजबीन की गई, लेकिन वे वहां से भाग चुकी थीं।

घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें दोनों महिलाओं की तस्वीरें साफ-साफ दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:  NEW YEAR पार्टी में दोस्त की हत्या: गाली देने पर हुआ झगड़ा, चाकू से हमला, बर्थडे के दिन ही मौत

Advertisment

20 लाख के गहने चोरी 

चोरी हुए सोने की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। पीड़ित दुकानदार नरेश तिवारी ने इंदरगढ़ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की खोज कर रही है। जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से 4 और मौतें: अब तक मरने वालों की संख्या 13 हुई, दूध पीते बच्चे की भी गई जान

Datia Jewellery Shop Chori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें