/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/gwalior-child-missing-2025-12-02-23-51-31.jpg)
Gwalior Child Missing: मध्यप्रदेश में ग्वालियर के मोहनपुर गांव से लापता तीन साल के रितेश पाल का 32 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। बच्चे के गायब होने के मामले में उसके माता-पिता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार, 2 दिसंबर को दोनों परिवारों का गिरगांव वाले महादेव (मजिस्ट्रेट महादेव) के सामने लॉयल्टी टेस्ट कराया गया। पंचायत में पंचों ने दोनों परिवारों को शपथ दिलवाई, जिसमें दोनों ने बच्चे की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
महादेव पर कसम से ऐसे होता है फैसला
स्थानीय मान्यता है कि महादेव के सामने झूठी कसम खाने वाले को 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान, परिवार में मौत या पशु हानि जैसे परिणाम झेलने पड़ते हैं। पंचों ने दोनों परिवारों को 5 दिन की मियाद दी है। 6 दिसंबर शाम 6 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सच बोल रहा है ? यदि दोनों परिवारों को कोई नुकसान नहीं होता है, तो उन्हें केस से बरी मान लिया जाएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/mgistrat-mahadev-2025-12-02-23-57-36.jpg)
500 से ज्यादा पुलिस जवान सर्चिंग में लगे
एक माह की जांच के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 500 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी जंगलों में सर्चिंग कर चुके हैं। ड्रोन सर्चिंग, सीडीआर, सर्विलांस, रिश्तेदारों की पूछताछ,लेकिन सब बेनतीजा रहा। अब पुलिस इस मामले को धार्मिक और भावनात्मक एंगल से भी देख रही है।
7 दिन पहले भी महादेव पर लगी थी अदालत
24 नवंबर को भी पुलिस दोनों परिवारों को मजिस्ट्रेट महादेव की अदालत लेकर गई थी, लेकिन तब दोनों ने कसम नहीं उठाई थी। 2 दिसंबर को फिर से अदालत लगाई गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/add-a-heading-36-2025-12-02-23-58-38.jpg)
पुलिस को माता-पिता पर शक
पुलिस को शक है कि बच्चा मां सपना पाल, मामी ज्योति पाल या कुछ रिश्तेदारों के पास छिपा हो सकता है। हालांकि, दोनों का कहना है कि वे खुद पीड़ित हैं और पुलिस धमकाती है कि बच्चा कहां छिपाया है।
1 नवंबर हो गायब हुआ रितेश
सपना और दलवीर सिंह (बच्चे के माता-पिता) अलग रहते हैं। बड़ा बेटा पिता के साथ है, जबकि रितेश मां के पास था। 1 नवंबर को दोपहर में आंगन में खेलते-खेलते रितेश अचानक गायब हो गया।
ये भी पढ़ें: MP Hawala Loot: 2.96 करोड़ रुपए के हवाला लूट केस में एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को नहीं मिली जमानत
पुलिस की भी सुनें
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान विरोधाभासी हैं, इसलिए संदेह गहरा है। पुलिस को उम्मीद है कि यह मामला जल्द खुल जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें