Advertisment

Guna Jansunwai Kisan: दबंगों का जमीन पर कब्जा, शासन से बार-बार गुहार पर कार्रवाई नहीं, जनसुनवाई में किसान ने उठा लिया खतरनाक कदम

गुना में म्याना इलाके के एक किसान ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान जहर खा लिया। किसान अपनी जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान था। पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

author-image
Rahul Garhwal
Guna Jansunwai Kisan guna farmer consumed poison hindi news

Guna Jansunwai Kisan: गुना कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में एक किसान ने जहर खा लिया। किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। इस बात से वो बेहद परेशान था। किसान ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। जनसुनवाई के दौरान किसान ने इल्ली मारने वाली दवाई खा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

Advertisment

पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

किसान के जहर खाते ही कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई। किसान को उल्टी कराकर अस्पताल भेजा। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

किसान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, 4 साल से था परेशान

सागोरिया गांव के अर्जुन सिंह ढीमर की पुश्तैनी जमीन पर 4 सालों से दबंगों का कब्जा है। वे इसलिए परेशान थे। किसान अर्जुन सिंह ने प्रशासन को कई बार आवेदन भेजा, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। किसान मानसिक रूप से टूट चुका था। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से किसान ने जनसुनवाई में जहर खा लिया।

Advertisment

कोर्ट के स्टे के बाद भी नहीं मिली जमीन

किसान अर्जुन ने SP को दिए आवेदन में बताया था कि उनकी कृषि भूमि सर्वे नंबर 315/17/2 पर गांव के दबंगों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है और उन्हें खेती नहीं करने दे रहे हैं। न्यायालय ने सितंबर 2025 में इस भूमि पर स्थगन आदेश भी जारी किया था, इसके बावजूद दबंग आदेश नहीं मान रहे हैं।

पैर काटने की धमकी देते थे दबंग

किसान ने शिकायत में बताया कि दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते थे। यहां तक कि जमीन पर कदम रखने पर दोनों पैर काटने की धमकी देते थे। जब किसान पुलिस और प्रशासन से निराश हो गया तो उसने जानलेवा कदम उठाया।

ये खबर भी पढ़ें:Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

Advertisment
Guna Jansunwai Kisan guna farmer consumed poison Guna Jansunwai
Advertisment
चैनल से जुड़ें