Guna BJP MLA: BJP विधायक‌ मंच से बोले- कलेक्टर साहब जिले में ये लंबी-लंबी लाइनें क्यों लग रहीं है, जवाब तो देना पड़ेगा ?

MP Guna BJP MLA Pannalal Shakya Update: गुना में गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को खाद के लिए कतार में लगी महिला की मौत का मामला उठा। गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने इस मामले में कलेक्टर से जवाब मांगा। टॉप न्यूज | भोपाल | ग्वालियर

Guna BJP MLA

गुना रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव
MP Guna BJP MLA Pannalal Shakya Update:
गुना में गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को रेलवे ओवर ब्रीज निर्माण काम का भूमिपूजन हुआ।

इस दौरान  खाद के लिए कतार में लगी महिला की मौत का मामला उठा। गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य (MP BJP MLA) ने इस मामले में कलेक्टर से जवाब मांगा। (Jyotiraditya Scindia) गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि न कंट्रोल है, न कालाबाजारी है। और अगर ये दोनों हो जाएंगे न तो फिर आदमी परेशान हो जाएगा, पंच तत्व को प्राप्त करने में। मैं जो कहना चाह रहा हूं महाराज (केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया) (Union Minister Jyotiraditya Scindia), इत्ते में ही समझ लीजिएगा। (Guna BJP MLA Pannalal Shakya VS Collector)

क्या महाराज साहब को बदनाम करना चाहते हो ?

गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि कलेक्टर साहब बैठे हैं, उसका जवाब तो हम साहब से ही लेंगे, कि भैया लंबी-लंबी लाइन काहे के लिए लग रही है ? क्या बात है ? बताओं ना, आपकी व्यवस्था कैसी है ? क्या महाराज साहब को बदनाम करना चाहते हो ? कि महाराज के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है। मैं कभी नहीं चाहूंगा इस विषय पर, कभी नहीं चाहूंगा।

Guna BJP MLA
गुना विधायक पन्नालाल शाक्या ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित किया।

रातभर महिला तड़पती रही, मर गई, क्या उसका ?

गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि वो रातभर महिला तड़पती रही, मर गई, क्या उसका ? उसका क्या कारण था ? मैं महाराज साहब से क्षमा चाहूंगा, लेकिन (Guna Collector) कलेक्टर साहब से तो जवाब हम ही लेंगे, यहां नहीं मिलेगा तो विधानसभा में लेंगे।

Guna BJP MLA

ये भी पढ़ें: Sheopur News: श्योपुर में CM यादव की एंट्री से पहले कांग्रेस MLA नजरबंद, बड़ौदा में किसानों के खातों में CM ट्रांसफर करेंगे मुआवजा राशि

महाराज मुख्य अतिथि नहीं, घर के मालिक है

गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि मुख्य अतिथि कहकर महाराज साहब का कद कम कर देते है। अरे भैया मुख्य अतिथि नहीं, इस घर के मालिक है। अपने मुखिया है, तो उनकों मुखिया कहो, मुख्य अतिथि नहीं कहना, ऐसे श्री महाराज साहब। जो काम मिला है, महाराज साहब की कृपा है। ये सभी गुना विधानसभा में हुए है।

सीट रिजर्व हो जाएगी तो बैठेंगे कुर्सी पर

गुना विधायक पन्नालाल शक्या ने कहा कि मैं धूप में खड़ा था। धूप ले रहा था मैं, कुछ लोग आए और कह रहे थे कि बैठ आजो, मैंने कहा अभी लोकसभा का चुनाव दूर है, अभी नहीं बैठते। परिसीमन भी नहीं हुआ, सीट रिजर्व हो जाएगी तो बैठेंगे कुर्सी पर, इतनी क्या जल्दी है बैठाने की। मैंने सोचा जब मोफत में मिल रही है धूप हमें, इसमें पैसा नहीं लग रहा।

ये भी पढ़ें:Raisen Rape Case: मासूम से दरिंदगी के आरोपी का एक और वीडियो आया सामने, भोपाल उलेमाओं ने कहा- पीड़ित बच्ची का पूरा खर्च उठाने को हम तैयार

MP Guna News: गुना में खाद की लाइन में लगी आदिवासी महिला की मौत, दो दिन से लाइन में लग रहीं थीं भूरिया बाई

Guna khad News

MP Guna News: मध्य प्रदेश के गुना से एक बेहद झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने खाद वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुना के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर, पिछले दो दिनों से खाद के इंतज़ार में लाइन में ;लग रहीं 60 साल की आदिवासी महिला भूरिया बाई की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। कुशेपुर गांव निवासी भूरिया बाई डायबिटिक पेशेंट भी थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article