
Raisen Rape Case: रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सलमान उर्फ नजर का नया वीडियो सामने आया है। सामने आए फुटेज में सलमान वारदात के बाद खुले तौर पर इलाके में घूमता नजर आता है। यहां तक कि वो वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक को रास्ता बताते हुए भी दिख रहा है। इससे पहले भी उसका एक वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वह सड़क किनारे एक दुकान से सिगरेट खरीदते हुए कैद हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने दोनों वीडियो की पुष्टि की है। यह वीडियो 21 नंबर की रात 11 बजे के बाद का बताया जा रहा है।
पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि यह दोनों वीडियो गौहरगंज क्षेत्र के ही हैं और फुटेज में दिख रहा व्यक्ति सलमान उर्फ नजर ही है। उनके अनुसार पुलिस को जैसे ही कोई नई लीड मिल रही है, टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश कर रही हैं। आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, क्योंकि खोज अभियान लगातार मजबूत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP Police: पुलिस अधिकारी जनता से हमेशा विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करें, प्रशिक्षु IPS अफसरों से बोले DGP मकवाना
पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च हम उठाएंगे- जमीयत उलेमा-ए-हिंद
गौहरगंज मामले पर भोपाल के उलेमाओं ने कड़ा और स्पष्ट बयान जारी किया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के उलेमाओं ने कहा कि पीड़ित बच्ची के पूरे इलाज और खर्च की जिम्मेदारी वे उठाने को तैयार हैं और इंसाफ की लड़ाई में परिवार अकेला नहीं है। उन्होंने आरोपी सलमान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी दरिंदगी करने वाले को कानून के तहत सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसे इंसान का समाज में कोई स्थान नहीं। उलेमाओं ने साफ कहा कि मुसलमान जालिम के नहीं, मजलूम के साथ खड़े हैं और अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पथराव की घटना पर उन्होंने कहा कि मस्जिद और पुलिस पर पत्थरबाजी गलत है और ऐसी हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ लोग माहौल बिगाड़कर दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं, इसलिए समाज को ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा।
चॉकलेट के बहाने बच्ची को जंगल ले गया था आरोपी
21 नवंबर की शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी सलमान वहां से गुजर रहा था। उसने बच्ची को अकेला देखा और बातचीत करने लगा। फिर चॉकलेट दिलाने के नाम पर उसे अपने साथ ले गया। कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और मौके से भाग गया। बच्ची देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजन खोज में निकले। लोगों ने बताया कि बच्ची सलमान के साथ देखी गई थी। परिवार जंगल की ओर गया, जहां बच्ची रोती हुई मिली। परिजन उसे औबेदुल्लागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि की और बच्ची को भोपाल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची का एम्स में इलाज जारी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/raisen-case-2025-11-27-13-32-04.jpg)
300 पुलिसकर्मी तलाश में
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर खोज अभियान शुरू किया है। 20 टीमों में 300 पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाकों में जांच कर रहे हैं। जगह-जगह सलमान के पोस्टर लगाए गए हैं। ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है ताकि वह जंगल, पहाड़ी या नदी किनारे छिपा हो तो पकड़ में आ सके। पुलिस ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी न होने से इलाके में नाराजगी बढ़ गई है। बुधवार (26 नवंबर) को गौहरगंज लगभग बंद रहा। लोग घरों में रहे और सड़कें खाली दिखीं। 6 जिलों की पुलिस यहां तैनात है और 500 से अधिक जवान लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। क्विक रिस्पॉन्स फोर्स को भी तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में पारा दस डिग्री से नीचे, दो दिन बाद सर्दी और तेज होगी, जानें मौसम का हाल
धरने के बाद तनाव
बुधवार को घटना के पांचवें दिन स्कूल ग्राउंड में शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। लोग गिरफ्तारी की मांग करते रहे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद लोग घरों की ओर लौट रहे थे, तभी कुछ युवक मुस्लिम बावली बस्ती की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और हल्का लाठीचार्ज किया। इससे नाराज युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए। फिलहाल इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/raisen1-2025-11-27-13-33-25.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें