
Golden Jubilee Alumni Meet Model School Bhopal: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने सहपाठियों के साथ बिताए सुनहरे दिनों को याद किया। अवसर था 1975 बैच की गोल्डन जुबली एलुमनी मीट (Golden Jubilee Alumni Meet) का। शिवराज ने दोस्तों के साथ गाना गाया कि ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों..., 100 बार शुक्रिया, 100 बार शुक्रिया...
दोस्तों के साथ लगाए ठहाके दिल के करीब
राजनीति की व्यस्तताओं से दूर शिवराज सिंह चौहान अपने पुराने स्कूल की कक्षाओं में पहुंचे तो यादों का कारवां जीवंत हो उठा। उन्होंने सोशल मीडिया और कार्यक्रम के दौरान अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि स्कूल की वो कक्षाएं, गुरुजनों से मिली सीख, दोस्तों के साथ लगाए गए ठहाके और बचपन की वो शरारतें आज भी उनके दिल के करीब हैं।
50 साल बाद भी वही दोस्ती, अनमोल उपहार
इस मिलन समारोह में 1975 बैच के छात्र, जो अब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पदों पर हैं, एक बार फिर विद्यार्थी के रूप में साथ नजर आए। मंत्री चौहान ने कहा समय बदल गया, हम सबके रास्ते अलग हो गए, लेकिन स्कूल की दहलीज और दोस्ती की खुशबू आज भी वैसी ही है। 50 साल बाद अपने पुराने मित्रों से मिलना एक अनमोल उपहार जैसा है।
शिवराज ने पुरानी शरारतों को याद किया
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके गुरुजनों की शिक्षा और संस्कारों की बड़ी भूमिका है। स्कूल के कॉरिडोर में दोस्तों के साथ पैदल चलते हुए उन्होंने पुरानी शरारतों को याद किया, जिससे वहां मौजूद सभी सहपाठी खिलखिला उठे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें