Advertisment

इंदौर में प्रदेश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस: यहां कैफे, फ्री वाई-फाई, स्ट्रिंग हॉकी, लूडो, शतरंज जैसे खेल भी

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर के परिसर में मध्यप्रदेश का अपनी तरह का पहला 'Gen Z पोस्ट ऑफिस' शुरू किया गया है। IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया।

author-image
sanjay warude
Gen G Post Office IIM Indore

Gen G Post Office IIM Indore: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर के परिसर में मध्यप्रदेश का अपनी तरह का पहला 'Gen Z पोस्ट ऑफिस' शुरू किया गया है। यह सिर्फ चिट्ठियों और पार्सल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कैफे, वाई-फाई और गेम्स जैसी सुविधाए मुहैया कराई जाएगी।

Advertisment

IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। यह पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाक सेवाओं की सीमाओं को तोड़कर आज की युवा पीढ़ी (Generation Z) की जरूरतों और पसंद के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

सीखने और नए अनुभव का नया प्लेटफॉर्म

Gen G Post Office IIM Indore
छात्रों ने खुद आधुनिक वॉल-पेंटिंग, ग्राफिक्स और प्रतीकात्मक कलाकृतियों के माध्यम से इस केंद्र को सजाया है।

लोकार्पण के दौरान प्रोफेसर हिमांशु राय ने बताया कि यह डाकघर युवाओं के लिए सिर्फ एक सेवा केंद्र (Service Centre) नहीं है, बल्कि यह उनके लिए सीखने और नए अनुभव प्राप्त करने का एक नया प्लेटफॉर्म साबित होगा। यहां डाक सेवाओं और वित्तीय निवेश के तरीकों को आधुनिक और सरल ढंग से प्रस्तुत किया गया है, ताकि डिजिटल युग के युवा डाक विभाग की महत्ता को समझ सकें।

Advertisment

डिजिटल सुविधाओं से लैस नया सेवा केंद्र

कनेक्टिविटी: पूरे परिसर में फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा।

लाइफस्टाइल: परिसर के भीतर ही कैफेटेरिया, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, क्विक सेवा सहायता (Quick Service Help)।

अतिरिक्त सेवाएं: युवाओं के तनाव को कम कर उन्हें जोड़े रखने के लिए स्ट्रिंग हॉकी, लूडो, शतरंज और स्नेक एंड लेडर जैसे खेल भी रखे गए हैं।

ये भी सुविधाएं: माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल पैकेजिंग और अत्याधुनिक आईपीपीबी (IPPB) वित्तीय सेवाओं जैसी सुविधाएं मिलेगी।

Advertisment

छात्रों की रचनात्मकता से निखरा स्वरूप

इस डाकघर की सजावट और डिजाइनिंग इंदौर IIM के स्टूडेंट्स ने की है। इसे यूथ-ओरिएंटेड बनाने के लिए छात्रों की सोच को जमीन पर उतारा गया है। छात्रों ने खुद आधुनिक वॉल-पेंटिंग, ग्राफिक्स और प्रतीकात्मक कलाकृतियों के माध्यम से इस केंद्र को सजाया है।

ये भी पढ़ें: MP सरकारी कर्मचारियों के अवकाश नियमों में बदलाव: महिला एम्प्लॉइज के चाइल्ट केयर लीव में ये बड़ा अपडेट, नए साल से लागू होगा ये सिस्टम

hindi news MP news IIM Indore Gen G Post Office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें