Advertisment

Dewas Sharab Thekedar Suicide: असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज मंदाकिनी सस्पेंड, 7.50 लाख घूस मांगने का आरोप, सीएम ने लिया एक्शन

मध्यप्रदेश के देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवान के सुसाइड मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मरने से पहले ठेकेदार का वीडियो सामने आया। इसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (देवास) मंदाकिनी दीक्षित को सस्पेंड कर दिया गया।

author-image
BP Shrivastava
Dewas Sharab Thekedar Suicide

Dewas Sharab Thekedar Suicide: मध्यप्रदेश के देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की खुदकुशी के 27 दिन बाद मामला नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार, 5 दिसंबर को सामने आए एक वायरल वीडियो में दिनेश ने सुसाइड से पहले असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (देवास) मंदाकिनी दीक्षित पर पांच दुकानों से हर महीने 7.5 लाख रुपए वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।

Advertisment

अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की खुदकुशी मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (देवास) मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान मंदाकिनी को अटैचमेंट आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा।

पढ़ें, सस्पेंशन ऑर्डर 

mandakini
आदेश की कॉपी।

आबकारी अधिकारी मंदाकिनी ने सफाई में क्या कहा

आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि दिनेश की मौत के बाद उसकी मां संतोष मकवाना उनसे दो करोड़ रुपए मांगकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Advertisment

मंदाकिनी ने कहा- पूरी रिकॉर्डिंग और प्रमाण

शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो पुराना है और धमकी दी जा रही थी कि पैसे नहीं देने पर इसे वायरल कर दिया जाएगा। मंदाकिनी दीक्षित ने 24 नवंबर को ही देवास एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मंदाकिनी का कहना है कि उनके पास पूरी रिकॉर्डिंग और प्रमाण मौजूद हैं।

dewas
मंदाकिनी दीक्षित (फाइल फोटो)

मां ने कहा- अधिकारी पैसे मांगती थीं, बेटा परेशान था

दिनेश इंदौर कनाड़िया का निवासी था और देवास जिले में चापड़ा, करनावद और डबलचौकी क्षेत्र में पांच दुकानें संचालित करता था। मृतक की मां संतोष मकवाना ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि अधिकारी लगातार पैसे मांगती थीं और उनका बेटा काफी परेशान था।

ये भी पढ़ें: MP Blackbuck Hunt: सागर के जंगल में काले हिरण का शिकार, भोपाल का BHMS डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

Advertisment

वीडियो में ठेकेदार बोला- मैं मंदाकिनी के कारण मर रहा हूं 

वीडियो में दिनेश कह रहा है कि उसकी 5 दुकानों पर 14 करोड़ का ठेका था। 22 लाख रुपए दे चुका है। पैसे नहीं देने पर वेयरहाउस से माल रोक देने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। मैं मंदाकिनी दीक्षित (सहायक आबकारी अधिकारी, देवास) के कारण मर रहा हूं। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:  MP Govt Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, सिंहस्थ से पहले 5 हजार होम गार्ड की होगी भर्ती, इन्हें मिलेंगे स्थायी आवास, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Dewas Sharab Thekedar Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें