/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/dewas-sharab-thekedar-suicide-2025-12-06-16-17-55.jpg)
Dewas Sharab Thekedar Suicide: मध्यप्रदेश के देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की खुदकुशी के 27 दिन बाद मामला नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार, 5 दिसंबर को सामने आए एक वायरल वीडियो में दिनेश ने सुसाइड से पहले असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (देवास) मंदाकिनी दीक्षित पर पांच दुकानों से हर महीने 7.5 लाख रुपए वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।
अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की खुदकुशी मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (देवास) मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान मंदाकिनी को अटैचमेंट आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा।
पढ़ें, सस्पेंशन ऑर्डर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/mandakini-2025-12-06-15-21-06.jpeg)
Breaking News: सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित सस्पेंड, शराब ठेकेदार सुसाइड केस में रिश्वत के आरोप#MPExciseScandal#MandakiniDixit#LiquorContractorCase#BriberyAllegations#bansalnewsmpcg#BreakingNews@commercial_mp@DrMohanYadav51@JagdishDevdaBJP@UmangSinghar… pic.twitter.com/NaG4xOLKW3
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 6, 2025
आबकारी अधिकारी मंदाकिनी ने सफाई में क्या कहा
आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि दिनेश की मौत के बाद उसकी मां संतोष मकवाना उनसे दो करोड़ रुपए मांगकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदाकिनी ने कहा- पूरी रिकॉर्डिंग और प्रमाण
शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो पुराना है और धमकी दी जा रही थी कि पैसे नहीं देने पर इसे वायरल कर दिया जाएगा। मंदाकिनी दीक्षित ने 24 नवंबर को ही देवास एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मंदाकिनी का कहना है कि उनके पास पूरी रिकॉर्डिंग और प्रमाण मौजूद हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/dewas-2025-12-06-15-25-12.jpg)
मां ने कहा- अधिकारी पैसे मांगती थीं, बेटा परेशान था
दिनेश इंदौर कनाड़िया का निवासी था और देवास जिले में चापड़ा, करनावद और डबलचौकी क्षेत्र में पांच दुकानें संचालित करता था। मृतक की मां संतोष मकवाना ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि अधिकारी लगातार पैसे मांगती थीं और उनका बेटा काफी परेशान था।
ये भी पढ़ें: MP Blackbuck Hunt: सागर के जंगल में काले हिरण का शिकार, भोपाल का BHMS डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार
वीडियो में ठेकेदार बोला- मैं मंदाकिनी के कारण मर रहा हूं
वीडियो में दिनेश कह रहा है कि उसकी 5 दुकानों पर 14 करोड़ का ठेका था। 22 लाख रुपए दे चुका है। पैसे नहीं देने पर वेयरहाउस से माल रोक देने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। मैं मंदाकिनी दीक्षित (सहायक आबकारी अधिकारी, देवास) के कारण मर रहा हूं। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें