Advertisment

Dabra Advocate Murder Case Update: एडवोकेट चंद्रभान मीणा हत्या मामले में डबरा TI लाइन अटैच, तीन दिनों से हड़ताल पर थे वकील

एडवोकेट चंद्रभान मीणा की मौत के बाद वकीलों के विरोध पर डबरा टीआई को लाइन अटैच किया गया। एसआईटी जांच जारी, तीन दिन से अभिभाषक हड़ताल पर हैं।

author-image
Wasif Khan
gwalior crime news

Dabra Advocate Murder Case Update: ग्वालियर जिले के डबरा में एडवोकेट चंद्रभान मीणा की मौत के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। तीन दिन से हड़ताल पर बैठे वकीलों के दबाव और बढ़ते आक्रोश के बाद ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बुधवार (26 नवंबर) देर रात डबरा सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को लाइन अटैच कर दिया।

Advertisment

gwalior
ग्वालियर एसएसपी ने डबरा सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को लाइन अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें- MP IAS Santosh Verma Controversy: अजाक्स प्रांताध्यक्ष का विवादित बयान... 'ऐसा नहीं होता, यदि सरकार बिगड़े बोलों पर समय से एक्शन लेती'

जमीनी विवाद से शुरू हुआ मामला

यह विवाद 11 नवंबर को बेलगढ़ा गांव में उस समय शुरू हुआ जब जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। छह लोगों ने एडवोकेट चंद्रभान मीणा और उनके पिता कप्तान सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों बुरी तरह घायल हुए और उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन रविवार (23 नवंबर) को चंद्रभान मीणा की मौत हो गई, जिससे वकीलों में भारी रोष फैल गया।

Advertisment

हाईवे पर पांच घंटे चक्का जाम

वकीलों और परिजनों ने घटना के बाद NH-44 पर स्थित सिमरिया टेकरी पर चक्का जाम कर दिया। यह जाम करीब पांच घंटे चला, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उनकी प्रमुख मांग थी कि मामले की जांच में लापरवाही करने वाले शहर टीआई धर्मेंद्र यादव, एसआई आर्यन शर्मा और दो प्रधान आरक्षकों को सस्पेंड किया जाए। पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया, लेकिन अधिवक्ताओं ने न्यायालय में काम बंद कर दिया और हड़ताल जारी रखी।

ये भी पढ़ें- MP Police: पुलिस अधिकारी जनता से हमेशा विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करें, प्रशिक्षु IPS अफसरों से बोले DGP मकवाना

एसआईटी गठित, फिर भी नहीं थमा विरोध

तनाव बढ़ता देख ग्वालियर एसएसपी खुद डबरा पहुंचे और वकीलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने मामले की जांच के लिए SIT (Special Investigation Team) गठित की और मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू करने के आदेश दिए। अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया, ताकि जांच में कोई बाधा न आए। इन कदमों के बावजूद अधिवक्ता संघ ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP IAS Santosh Verma Controversy: IAS संतोष वर्मा को शो-कॉज नोटिस जारी, 7 दिन में देना होगा जवाब वरना होगी एकतरफा कार्रवाई

उच्च स्तरीय बैठक के बाद देर रात आदेश

बुधवार देर रात पुलिस विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। सभी परिस्थितियों और विरोध को देखते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में पारा दस डिग्री से नीचे, दो दिन बाद सर्दी और तेज होगी, जानें मौसम का हाल

Advertisment
Gwalior News mp crime news dabra advocate murder Dabra Advocate Murder Case Update Dabra Advocate Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें