/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/mp-weather-update-cold-wave-fog-alert-school-holiday-train-flight-delay-hindi-news-zvj-2026-01-05-07-09-18.jpg)
Madhya Pradesh Weather 5 January 2026: मध्यप्रदेश इस समय भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। अरब सागर से आई नमी और उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को 'कोल्ड डे' जैसी स्थिति में डाल दिया है। आलम यह है कि सुबह में भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 33 जिलों में दृश्यता (Visibility) बेहद कम बनी हुई है। राजगढ़ 5 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 18 जिलों के स्कूलों में अवकाश और समय परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के आगोश में मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के मौसम में अचानक आए बदलाव ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रविवार को सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्से घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। भोपाल में घने कोहरे का पहरा रहा, तो राजगढ़ और उमरिया जैसे जिलों में शीतलहर का कहर दिखा। छिंदवाड़ा, मुरैना और रायसेन समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में 100 प्रतिशत नमी और हवा की धीमी रफ्तार के कारण बादल नीचे आ गए हैं, जिससे दृश्यता कम हो गई है।
इंदौर में 3 दिन स्कूल बंद, भोपाल-धार में बदला समय
मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के 18 जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है। इंदौर में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है। जबकि उज्जैन में नर्सरी से 5वीं तक के लिए एक दिन का अवकाश रहेगा। वहीं भोपाल और धार में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद खुलेंगे। मंदसौर, शाजापुर, विदिशा और आगर मालवा में भी कक्षा 8वीं या 5वीं तक के स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। ग्वालियर, टीकमगढ़, नीमच और रतलाम जैसे जिलों में भी 5 और 6 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद 7 जनवरी से स्कूल पुनः खुलेंगे।
अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र दोनों बंद रखे गए, जबकि रायसेन में कक्षा 5वीं तक के बच्चों की 7 जनवरी तक लंबी छुट्टी कर दी गई है। हरदा और राजगढ़ में सोमवार को कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहा। जबलपुर में भी ठंड के प्रकोप को देखते हुए 5 और 6 जनवरी को दो दिनों की छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन के इन फैसलों से छोटे बच्चों को सुबह की भीषण ठंड और कोहरे के दौरान होने वाली परेशानियों से बड़ी राहत मिली है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में कड़ाके की ठंड का टॉर्चर: स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इंदौर में 3 दिन और मंदसौर-शाजापुर में 2 दिन स्कूल बंद, विदिशा में भी छुट्टी
ट्रेनें और भोपाल की फ्लाइट्स प्रभावित
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। मालवा एक्सप्रेस, सचखंड और शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट्स एक घंटे तक लेट हो रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में स्कूलों के टाइम-टेबल में बड़ा बदलाव: 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल, नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को राहत
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम
मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजगढ़ 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि दतिया में पारा 5.1 डिग्री तक लुढ़क गया। पहाड़ी पर्यटन स्थल पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा, वहीं शिवपुरी में 7 डिग्री, रतलाम में 7.4 डिग्री और श्योपुर व मंडला में 7.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा खजुराहो, खंडवा, गुना, धार और उमरिया में भी रात का तापमान 8 से 9.4 डिग्री के बीच बना रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन काफी बढ़ गई है।
प्रदेश के बड़े महानगरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी ठंड का असर साफ देखा जा रहा है। भोपाल में रात का तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में 11.8 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अरब सागर से आ रही नमी और हवा की धीमी गति के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई है, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को भारी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। 6 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर सहित शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में धुंध छाने की संभावना है। यही स्थिति 7 जनवरी को भी बनी रहेगी, जिसके लिए विभाग ने इन सभी जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम रह सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है।
वातावरण में 100 प्रतिशत नमी
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए इस अचानक बदलाव का मुख्य कारण अरब सागर से आ रही नमी है, जिसने हवा की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया है। वातावरण में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुँच जाने और हवा की गति कम होने के कारण बादल निचले स्तर पर आ गए हैं, जिससे घना कोहरा बन रहा है। इसी मौसमी प्रभाव के चलते भोपाल में शनिवार को दिनभर धूप नहीं खिली, हालांकि रविवार दोपहर को हल्की राहत मिली। पिछले दो दिनों से प्रदेश में नमी और कम विजिबिलिटी का यही सिलसिला बना हुआ है, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
MP Weather Forecast 2026 | mp weather update
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें