/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/bhopal-school-time-change-2026-01-04-20-29-53.jpg)
Bhopal School Time Table Update 2026: मध्यप्रदेश की राजधानी में शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के टाइम-टेबल में बड़ा बदलाव किया है।
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से संशोधन के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी का यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि भोपाल के सभी प्राइवेट, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), अनुदान प्राप्त और मदरसों पर भी यह अनिवार्य रूप से लागू होगा।
देखें लेटर...
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/bhopal-school-time-table-update-2026-2026-01-04-17-17-50.jpg)
ठंड और कोहरे के कारण लिया फैसला
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, अब नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुल सकेंगे। सुबह की भीषण ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दो माह पहले पहली बार बदला था टाइम
इससे पहले 18 नवंबर 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्कूलों के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया था। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू करने के निर्देश दिए थे।
दिन के तापमान में 3.8°C की गिरावट
मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसमें राजधानी भोपाल में दिन के तापमान में 3.8°C की तेज गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल का अधिकतम तापमान 20.2°C रहा, जो सामान्य से काफी नीचे है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिले में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 तक रह गई है।
ये भी पढ़ें: Bhopal School Timing Change: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें