
Digvijay Singh: मध्यप्रदेश में अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेताओं को मुख्य पदों को लेकर सियासत तेज हो गई है।गई
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर आदिवासी या अनुसूचित जाति का मुख्यंमंत्री बनता है तो मुझे प्रसन्नता होगी। जिसके बाद कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने लेटर लिखकर दिग्विजय सिंह को भेजा और अनुसूचित जाति वर्ग के नेता को राज्यसभा भेजने की मांग कर डाली।
कम से कम राज्यसभा तो भेजा जाए- एससी प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ने लेटर में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से कहा हैं कि आपने अनुसूचित विभाग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही हैं, ऐसे में कम से कम राज्यसभा तो उन्हें भेजा जाए, ताकि अनुसूचित जाति की स्थिति मजबूत हो सके।
दिग्विजयसिंह ने कहा- मैं अपनी सीट खाली कर रहा हूं
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप के लेटर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मैं अपनी सीट खाली कर रहा हूं। राज्यसभा का फैसला पार्टी करती है, लेकिन मैं राज्यसभा नहीं जाउंगा। इस पर पीसीसी चीफ ने बयान दिया है कि राजा साहब अनुभवी नेता है। वो जो कहते है सोच समझकर कहते है।
कार्यकाल कब खत्म हो रहा है ?
मध्यप्रदेश में कुल तीन राज्यसभा सीट हैं। इन सीटों पर अप्रैल 2026 में चुनाव संभव है। जिसमें से एक सीट पर दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं, 9 अप्रैल 2026 को उनका वर्तमान कार्यकाल खत्म हो रहा है। वे 2020 में दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
जानें राज्यसभा सदस्य और उनका कार्यकाल
कांग्रेस से दिग्विजय सिंह का कार्यकाल 9 अप्रैल-जून 2026
बीजेपी से सुमेर सिंह सोलंकी का कार्यकाल जून 2026
बीजेपी से जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल
खबर अपडेट की जा रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us