Advertisment

भोपाल के RGPV गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा का सुसाइड: स्टाफ से झगड़े के बाद रूम में लगाई फांसी

भोपाल के RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना से पहले स्टूडेंट की हॉस्टल की एक महिला स्टाफ और छात्रा से बीच नोक-झोंक हुई थी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal RGPV Girls Suicide

Bhopal RGPV Girls Suicide: भोपाल के RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि  स्टूडेंट की हॉस्टल की एक महिला स्टाफ और छात्रा से बीच नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद ये घटना सामने आई।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है। स्टूडेंट के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में स्टूडेंट के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पैरेंट्स और साथियों के डिटेल बयान और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

धार की रहने वाली थी छात्रा

एसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि सुसाइड करने वाली सव्याश्री मुनागला (19) धार जिले की रहने वाली थी। भोपाल की RGPV यूनिवर्सिटी से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड बिजनेस सिस्टम (CSBS) की पढ़ाई कर रही थी। वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ही बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। बुधवार, 21 जनवरी की रात डिनर करने के बाद रूम में गई थी। इसके बाद आज (गुरुवार, 22 जनवरी) दोपहर तक बाहर नहीं निकली तब साथी स्टूडेंट्स ने हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी।

RGPV Girls Suicide
भोपाल के RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के इसी गर्ल्स हॉस्टल में स्टूडेंट ने सुसाइड किया।
Advertisment

स्टूडेंट दुपट्टे से फंदा बनाकर लटकी

वार्डन चेक करने के लिए छात्रा के कमरे तक पहुंची। काफी प्रयास के बाद जब अंदर से जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर गेट खुलवाया। अंदर छात्रा दुपट्‌टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और एफएसएल की टीम को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:   भोपाल में इन इलाकों में मिलेगा सस्ता घर: MP Housing Board ला रहा 9 नए प्रोजेक्ट्स, जानें पूरी डिटेल

शव के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट

एफएसएल टीम ने कमरे की गहन तलाशी ली, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने घटना की सूचना स्टूडेंट के परिजनों को दे दी है। धार से आने पर उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छतरपुर में प्रिंसिपल भगाएंगे कुत्ते: DEO ने जारी किया  फरमान, बताया इसलिए उठाया यह कदम

Bhopal RGPV Girls Suicide
Advertisment
चैनल से जुड़ें