/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/chhatarpur-deo-orders-2-2026-01-22-15-19-04.jpg)
Chhatarpur DEO Orders: मध्यप्रदेश के छतरपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने अजीबो-गरीब आदेश जारी किया है। जिसमें DEO ने प्रिंसिपल को स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस आदेश को लेकर DEO ने कहा कि स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। साथ ही कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल में आए दिन आवारा कुत्ते पहुंच जाते हैं और कई बच्चों के पीछे पड़ जाते हैं। इससे स्टूडेंट्स स्कूल जाने से डर रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिलने के बाद डीईओ ने स्कूलों के प्रिंसिपल्स को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है कि स्कूल में बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहें। आवारा कुत्तों को परिसर से भगाएं।
DEO बोले- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन भी यही है
डीईओ छतरपुर अरुण शंकर पांडे का यह आदेश जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं प्राचार्य कुत्तों को पत्थर से भगाते भी नजर आए।
डीईओ पांडे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है जिसमें नगरपालिका के आदेश का हवाला भी दिया गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस मामले में आखिर नगरपालिका की भूमिका कहां है ? और अगर प्राचार्य कुत्तों को परिसर से भगाने का काम भी देखेंगे तो फिर अध्यापन और बाकी व्यवस्थाएं कौन देखेगा ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us