MP में 8 NH परियोजनाओं का लोकार्पण: विदिशा-कोटा-सागर नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा, 75 किमी दूरी कम होगी, ​केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान

MP 8 NH Project Driving Training Centers Inaugurated: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में 4,400 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 118 किलो मीटर लंबे 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

MP Highway New Projects

MP 8 NH Project Driving Training Centers Inaugurated: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में 4,400 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 118 किलो मीटर लंबे 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- विदिशा से कोटा और सागर जिले तक 16 हजार करोड़ का नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की मंजूरी की घोषणा करता हूं। इससे 75 किलो मीटर की दूरी कम होगी। ये हाईवे भोपाल-कानपुर, लखनउ-कानपुर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लाभ मिलेगा। 2 हजार करोड़ रुपए की लागत के नसरुल्लागंज-रेहटी-बुधनी को टू-लेन की जगह फोर-लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का आदेश देता हूं। साढ़े चार हजार करोड़ रुपए मंजूर करता हूं। बायपास सटे अंदर के व्हाइट टॉपिंग कांक्रीट रोड मंजूर करता हूं। उत्तरी बायपास 4 हजार करोड़ का बनाने की घोषाणा करता हूं।

मैं 1 हजार मकान का स्मार्ट विलेज बना रहा हूं- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- शहर का स्मार्ट शहर नहीं, गांव को स्मार्ट विलेज बनाना है, मैंने अभी एक एक स्मार्ट विलेज बना रहा हूं, मैं उद्घान के लिए शिवराज सिंह चौहान को बुलाउंगा। 1 हजार मकान बना रहा हूं, पांच लाख का मकान है, कांक्रीट का रोड है, 24 घंटे पानी है, बिजली जिंदगी भर मुफ्त है। कोई शहर में नहीं जाएगा।

मेरे पास द्रोपदि की थाली है, एक भी भूखा नहीं रहेगा, ये वचन

केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- शिवराज जी, मोहन यादव जी, राकेश सिंह जी, सांसदों ने मांगे की, मेरी चिंता ये नहीं, कि मैं मांगे पूरी कर सकता हूं, लेकिन मैं मांगे पूरी करते-करते कितने समय भाषण दूंगा, आप चिंता मत कीजिए। मेरे पास द्रोपदि की थाली है, खाने के लिए कितने भी लोग आएंगे, एक भी आदमी भूखा नहीं रहेगा, ये वचन मैं आपको देता हूं।

MP 8 NH Project Driving Training Centers Inaugurated
सिंगल क्लिक से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता का अभिवादन किया।

मैं टायलेट का पानी बेचता हूं, अब कचरा बेच रहे हैं

केंद्रीय सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- कोई मटेरियल वेस्ट नहीं है, कोई व्यक्ति वेस्ट नहीं है। मैं अपने क्षेत्र के टायलेट का पानी बेचता हूं, जिससे 300 करोड़ रुपए मिलते हैं। अब हम कचरा बेच रहे हैं।

पत्थरो की मार से तो लोगों को घायल होते देखा था

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विदिशा की सड़कों पर, विदिशा वासियों ने नितिन जी का जैसा अभिनंदन किया है, सच में जो अद्भूत था। पत्थरों की मार से तो लोगों को घायल होते हुए देखा था,आज तो विदिशा वालों तुमने फूलों की मार से घायल कर दिया।

MP 8 NH Project Driving Training Centers Inaugurated
सिंगल क्लिक से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने लोकार्पण किया।

एमपी का गेहूं अमेरिका-कनाडा में भी धूम मचा रहा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नितिन जी एमपी ब्रीड कहां से आता है, सोने जैसे दाने.., ये यहीं पैदा होते हैं। ये यहीं का गेहूं है, यहां का गेहूं और यहां बासमती, अब अमेरिका और कनाडा में भी धूम मचा रहा हैं। जब ऐसे रोड बनते हैं तो हमारे उत्पादन समुद्र पार ले जाने का रास्ते खुलते हैं। औद्योगिक गतिविधियां बढ़ती हैं।

अंदर रोड बनाने में देरी लगेगी, आप घोषणा कर दे

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम जो फोरलेन बना रहे हैं, उससे कई बायपास निकल रहे हैं, इससे सटे जो अंदर के रोड हैं, वो गड्ढों में परिवर्तित हो जाते हैं, फिर ये बनाने में राज्य सरकार को देर लगती है। हमसे इतनी जल्दी सुधरेंगे नहीं। नितिन जी आप ये भी बनवाने की घोषणा कर दे।

सड़कों के गड्ढे संग मामा का फोटो डाल देते हैं लोग

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये छोटी-छोटी सड़कें बड़ी परेशान करती है, कई बार अंदर की सड़क में गड्ढें हो गए तो गड्ढे के संग लोग मामा का फोटो भी डाल देते हैं। अब नगर पालिका की सड़कों का केंद्रीय मंत्री से ज्यादा लेना-देना नहीं है। लेकिन सड़कें तो बननी चाहिए...। 

ये भी पढ़ें: MP में 8 NH परियोजनाओं का लोकार्पण: विदिशा में नितिन गडकरी करेंगे 4,400 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास, मध्य भारत-बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

गड़बड़ी किसी ने की तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं है

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि आपने उस समय 30 करोड़ की घोषणा की थी, वो जल्दी आए जाए तो इन सड़कों को चकाचक कर ले हम लोग। पहले हमने चटनी-अचार की तरह पैसा जुटाकर 12 करोड़ भेजे, देखो विदिशावालों सड़कें शानदार बननी चाहिए और गड़बड़ी किसी ने की तो हम नहीं छोड़ने वाले है।

12 बार सांसद-विधायक बन कुंभ स्नान कर लिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हुए कहा कि सच में छह और छह 12, आपने बताया भाई साहब, छह बार के सांसद और छह बार के विधायक रहे, ये तो कुंभ स्नान हो गया। हमको को तो 12 साल के कुंभ स्नान का आनंद मिल गया। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया की विवादित टिप्पणी: CM यादव ने कहा-ये जहरीला बयान, बरैया मीडिया से बोले-आप तो फांसी पर लटकाने जैसी बात कर रहे

कांग्रेस तीसरी बार घर बैठने का रिकार्ड बना रही

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ये कांग्रेस को सबक है, काम करने वालों के साथ जनता होती, जो काम करता वो राज करता है। जो काम नहीं करता है, वो घर बैठता है। तीसरी बार कांग्रेस पार्टी घर बैठने का रिकार्ड बना रही है।

PWD मंत्री गडकरी के आगे 'जी' कहना भूले

संबोधन के दौरान प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की जुबान फिसली, उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं गडकरी के, फिर उन्होंने तत्काल संशोधन करते हुए गडकरी जी कहा, इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी पीडब्ल्यूडी मंत्री की ओर देखने लगे। आगे मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का रोड नेटवर्क पूरे देश के लिए आदर्श होगा, लेकिन अभी कहीं कुछ कमी है। देश केंद्र में मध्यप्रदेश। अभी और भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग की सौगात मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा-धर्म ग्रंथों में लिखा, दलित से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article