/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/kailash-vijayvargiya-security-bjp-office-bhopal-organization-general-secretary-hitanand-sharma-meeting-hindi-news-2026-01-08-19-50-06.jpg)
Kailash Vijayvargiya High Security: इंदौर की घटना के बाद पहली बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मुलाकात हुई। दोनों भोपाल में बीजेपी ऑफिस में खुले मैदान में बैठे। चारों ओर Z प्लस सिक्योरिटी के कमांडो ने सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। किसी भी कार्यकर्ता और मीडिया को उनके पास आने की परमिशन नहीं थी।
भोपाल में BJP कार्यालय पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री से अकेले में मुलाकात
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 8, 2026
#Bhopal#KailashVijayvargiya#BJP#PoliticalBuzz#MPPolitics#BreakingNews@KailashOnline@BJP4MP@INCMPpic.twitter.com/FaspEVG743
पहली बार इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विजयवर्गीय के इर्द-गिर्द ऐसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई, जो पहले कभी नजर नहीं आई। सुरक्षाकर्मियों के अलावा सभी को मैदान से दूर रहने के निर्देश दिए गए थे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को Z प्लस सिक्योरिटी
पहली बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई। CISF कमांडो के घेरे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
भोपाल क्यों आए थे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ?
बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मंत्री विजयवर्गीय उस नियमित बैठक के लिए आए थे, जो दिसंबर से मंत्रियों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत हर मंत्री को निर्धारित दिन मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलना होता है। लेकिन 8 जनवरी को उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं की, सिर्फ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से चर्चा हुई।
संगठन महामंत्री ने बीजेपी नेताओं को दी थी हिदायत
बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने इंदौर के दूषित पानी के मामले में विवादित बयानों के बाद एक बैठक में बीजेपी नेताओं को हिदायत दी थी कि वे सिर्फ जनता की सुनें। उस बैठक में मेयर और स्थानीय पार्षद मौजूद थे, लेकिन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नहीं थे।
ये खबर भी पढ़ें:आरक्षण नियमों की अनदेखी पर हाई कोर्ट की टिप्पणी: SC वर्ग के अभ्यर्थी को जबरन अनारक्षित वेटिंग लिस्ट में डालना असंवैधानिक, MPPSC से जवाब तलब
इंदौर गंदे पानी के मामले में मंत्री विजयवर्गीय ने दिया था बयान
मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 31, 2025
लेकिन जब…
इंदौर में गंदे पानी के मामले में एक रिपोर्टर से बातचीत में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुंह से कुछ गलत शब्द निकले थे, जिस पर उन्होंने ट्वीट करके खेद भी जताया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें