RSS की सराहना पर घिरे दिग्विजय सिंह, पिता की आलोचना पर बेटे जयवर्धन ने फिल्मी डायलॉग के साथ वीडियो किया पोस्ट, लिखा- करारा जवाब मिलेगा...

दिग्विजय सिंह के RSS के संगठन की तारीफ वाले ट्वीट पर मचे बवाल पर उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने फिल्मी डायलॉग वाला एक वीडियो शेयर कर आलोचकों को करारा जवाब देने की बात कही है।

एडिट
jaivardhan singh post on digvijaya singh rss praise controversy madhya pradesh politics hindi news zvj

RSS की तारीफ पर दिग्विजय सिंह की आलोचना पर जयवर्धन सिंह ने किया पोस्ट।

Jaivardhan Singh Post on Digvijaya Singh: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने RSS के संगठनात्मक ढांचे की सराहना की थी। आरएसएस के जमीनी कार्यकर्ताओं और संगठन की मजबूती की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी में घिरने के बाद अब उनके बेटे और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पिता के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने शायराना अंदाज और फिल्मी डायलॉग के जरिए विरोधियों को साफ चेतावनी दे दी है।

आलोचना करने वालों को जयवर्धन ने दिया जवाब

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ का है। 27 दिसंबर को उन्होंने पीएम मोदी और आडवाणी की एक पुरानी फोटो साझा कर संघ की संगठन शक्ति को सराहा था। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस के भीतर ही उनके खिलाफ स्वर उठने लगे, जिस पर अब उनके बेटे और राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह जयवर्धन सिंह ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरएसएस की संगठन शक्ति की तारीफ वाले ट्वीट के बाद जयवर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

गुमान और तूफान: जयवर्धन का सोशल मीडिया पोस्ट

जयवर्धन सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पिता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो साझा किया। इसके कैप्शन में उन्होंने मशहूर पंक्तियाँ लिखीं— "सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।" इस पोस्ट को दिग्विजय सिंह की आलोचना करने वालों के लिए एक सीधे संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Jaivardhan Singh Social Media Post 1

'राजनीति' फिल्म के डायलॉग से किया वार

जयवर्धन द्वारा साझा किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में 'राजनीति' फिल्म का एक पावरफुल डायलॉग चल रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि— ""बौखला गए हैं, खलबली मच गई है। बदहवासी छाई है। सिंगल प्वाइंट एजेंडा है कि कैसे हमारी एकता तोड़े। बेबुनियाद आरोप, मनघड़ंत स्कैंडल्स और खुद खुद कर कीचड़ उछाल रहे हैं हम पर। मगर आसमान में थूकने वाले को शायद ये पता नहीं है कि पलट कर थूक उन्हीं के चेहरे पर गिरेगा। करारा जवाब मिलेगा...।" इस वीडियो के जरिए जयवर्धन ने साफ कर दिया कि वे पिता के खिलाफ हो रही बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Digvijaya Singh RSS Praise

ये खबर भी पढ़ें... दिग्विजय सिंह के संघ प्रेम पर बवाल: अपनी ही पार्टी में घिरे पूर्व सीएम, कांग्रेस सचिव मणिकम टैगौर ने कहा- RSS नफरती, अलकायदा से क्या सीखना

विवाद बढ़ते ही दिग्विजय ने दी सफाई

चौतरफा घिरने के बाद दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, "मैं संगठन की शक्ति का सम्मान करता हूँ, लेकिन RSS, पीएम मोदी और उनकी नीतियों का घोर विरोधी हूँ। भाजपा नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस के भीतर फूट डालने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी।"

ये खबर भी पढ़ें... महिला तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा: सतना में जेल पहुंचा सहायक प्रबंधक, धान खरीदी में धांधली की खुली पोल

ये खबर भी पढ़ें... सिवनी में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, नए साल पर ससुराल जा रहा था परिवार

ये खबर भी पढ़ें... नए साल की खुशियां मातम में बदलीं: दमोह में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर घायल

Jaivardhan Singh Social Media Post, MP Congress Internal Conflict, Jaivardhan Singh, Digvijaya Singh, Digvijaya Singh RSS Tweet, Jaivardhan Singh Post on Digvijaya Singh, Congress internal rift RSS, Rahul Gandhi,mp Congress, MP News, BJP vs Congress ideology, BJP vs Congress, Rashtriya Swayamsevak Sangh, Congress Digvijaya Singh Praises Bjp Rss Power, Rajneeti Movie Dialogue Video

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article