/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/new-poster-1-78-2026-01-02-13-36-09.png)
Digvijaya Singh controversy: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की आरएसएस से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद अब MP कांग्रेस के भीतर ही बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस विवाद ने एक बार फिर पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को खुलकर सामने ला दिया है। पूर्व कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी और कांग्रेस नेता निधि चतुर्वेदी द्वारा दिग्विजय सिंह की आरएसएस संबंधी पोस्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद अब उनके समर्थकों ने पलटवार किया है।
शुक्रवार को दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) के बाहर एक विवादित पोस्टर लगाया। इस पोस्टर में सीधे तौर पर निधि चतुर्वेदी को निशाने पर लिया गया है।
पोस्टर में क्या लिखा है?
/bansal-news/media/post_attachments/7bc4f0d9-631.jpg)
PCC कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा है 'उंगलियां छोटी पड़ गईं कि नाखून इतने बढ़ गए, कुछ जुगनुओं (निधि चतुर्वेदी) के काफिले सूरज (दिग्गी राजा) के पीछे पड़ गए।' पोस्टर में कोष्ठक के भीतर निधि चतुर्वेदी और दिग्विजय सिंह का नाम लिखे जाने से यह साफ हो गया कि निशाना सीधे कांग्रेस नेता निधि चतुर्वेदी पर ही साधा गया है।
विवाद की जड़ क्या है?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/whatsapp-image-2026-01-02-13-37-36.jpeg)
दरअसल, निधि चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस से जुड़े X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट पर सवाल उठाए थे और कांग्रेस हाईकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी बयान के बाद पार्टी के भीतर यह विवाद तेज हो गया।
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं। उनकी निष्ठा पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर उन लोगों द्वारा जिनका राजनीतिक अनुभव भी सीमित है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। पीसी शर्मा के बयान से यह संकेत भी मिला कि पार्टी के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : इंदौर में गंदे पानी से 15वीं मौत: पाइपलाइन में लीकेज से मिला सीवेज, NHRC ने मांगी रिपोर्ट, हाईकोर्ट में सुनवाई
जयवर्धन सिंह की पोस्ट से भी बढ़ी हलचल
वहीं इससे पहले गुरुवार को दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा बौखलाहट है, खलबली मची है। सिंगल प्वाइंट एजेंडा है हमारी एकता तोड़ना। बेबुनियाद आरोप और मनगढ़ंत स्कैंडल फैलाए जा रहे हैं, लेकिन करारा जवाब मिलेगा। जयवर्धन सिंह की यह पोस्ट भी दिग्विजय सिंह के समर्थन के रूप में देखी गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें