Advertisment

भोपाल में SIR: नो मैपिंग वाले वोटर गैस क्लेम का अंतिम आदेश भी पेश कर सकेंगे, एक लाख से ज्यादा मतदाताओं को नोटिस

राजधानी भोपाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण के तहत नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रोसेज तेज हो गई है। भोपाल के वोटर्स जन्म प्रमाण पत्र के लिए गैस राहत के अंतिम सर्टीफिकेट को पेश कर सकते हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal SIR Phase-2

Bhopal SIR Phase-2: राजधानी भोपाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण के तहत नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रोसेज तेज हो गई है। भोपाल के वोटर्स जन्म प्रमाण पत्र के लिए गैस राहत के अंतिम सर्टीफिकेट को पेश कर सकते हैं।
यहां बता दें, इस चरण में कुल 1 लाख 16 हजार 925 वोटर्स को नोटिस देने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 6 हजार 221 मतदाताओं को नोटिस डिलीवर किए जा चुके हैं, जबकि 2 हजार 830 मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड भी कर दिए गए हैं।

Advertisment

मांगा जा रहा ये दस्तावेज

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 1987 में या उससे पहले जन्मे मतदाताओं से जन्म की पुष्टि से जुड़ा कोई एक दस्तावेज मांगा जा रहा है। वहीं, इसके बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को खुद के साथ-साथ अपने पिता के जन्म का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

ERO बना रहे वीडियो, वोटर्स को दी जा रही राहत

नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभा स्तर के ईआरओ (एसडीएम) वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इन वीडियो में बताया जा रहा है कि मतदाता आयोग द्वारा तय दस्तावेजों के अलावा जन्म की पुष्टि करने वाला कोई अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी प्रस्तुत कर सकते हैं। भोपाल में बड़ी संख्या में मतदाताओं के पास गैस क्लेम का अंतिम आदेश उपलब्ध है, जिसे वैध दस्तावेज के रूप में पेश किया जा सकेगा।

 ये भी पढ़ें: हरदा में GST की बड़ी कार्रवाई: जर्दा कारोबारी के ठिकानों पर छापा, 2.86 करोड़ रुपए जमा

Advertisment

17 हजार नए आवेदन 

जिले की सात विधानसभा सीटों में 4 लाख 38 हजार 317 मतदाताओं के नाम हटाए जाने के बाद 23 दिसंबर से मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के पास 17 हजार 152 नए मतदाताओं ने आवेदन जमा किए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि इन आवेदनों में संबंधित मतदाताओं के माता-पिता और दादा-दादी के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में सत्यापित किए जा रहे हैं, ताकि पात्रता सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें:  इंदौर में गंदे पानी से 16 मौतें: GBS नामक खतरनाक बीमारी का खुलासा, बिना पीएम के कई शवों का अंतिम संस्कार... कैसे होगी जांच ?

Advertisment
Bhopal SIR Phase-2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें