/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/indore-contaminated-water-case-update-2026-01-04-09-16-43.jpg)
Indore Contaminated Water case update: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है, जबकि कई लोग अब भी अस्पतालों में गंभीर हालत में भर्ती हैं। इस बीच इलाके से एक नई और बेहद गंभीर बीमारी का मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं कई मौतों का पोस्टमार्टम नहीं होने से मामला और जटिल होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि सरकार ने हाईकोर्ट में गंदे पानी से मौतों की संख्या 4 बताई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि जिन शवों का पीएम नहीं हुआ या कराया, वे जांच में कैसे आएंगे ?
भागीरथपुरा निवासी पार्वती बाई को दूषित पानी पीने के बाद गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) हो गया है। यह एक दुर्लभ, लेकिन खतरनाक बीमारी है, जो शरीर की नसों को प्रभावित करती है और मरीज की हालत तेजी से बिगड़ सकती है।
पार्वती बाई के परिजन प्रदीप कोंडला के अनुसार, 27 दिसंबर की रात उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। 28 दिसंबर को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर 31 दिसंबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 1 जनवरी को जांच में GBS की पुष्टि हुई। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे वेंटिलेटर पर हैं और किडनी संबंधी समस्या के चलते डायलिसिस भी किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें