
Bhopal Signature 99 Campus: कोलार क्षेत्र के वार्ड नंबर 82, शिर्डीपुरम के सिग्नेचर 99 कैंपस के रहवासियों ने पास ही संचालित 'जेके फूड कॉर्नर' के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सिग्नेचर 99 रहवासी रखरखाव सहकारी समिति अध्यक्ष राजेश अवस्थी के अनुसार, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) के रिकॉर्ड में परिसर की मुख्य सड़क 12 मीटर चौड़ी स्वीकृत है। वर्तमान में केवल 6 मीटर सड़क का ही निर्माण हो पाया है। आरोप है कि जब बाकी 6 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया, तो फूड कॉर्नर के संचालकों ने उसे जबरन रुकवा दिया।
सड़क बना रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट
रहवासियों का दावा है कि जेके फूड कॉर्नर वाली जमीन के मालिक के लोगों को आधिकारिक नक्शा दिखाने के बावजूद वे सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। हाल ही में उनकी ओर से कुलदीप शर्मा नामक व्यक्ति ने मौके पर आकर न केवल काम रुकवाया, बल्कि सड़क बना रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
खुलेआम ड्रग्स-शराब पीने की शिकायतें
कैंपस की महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जेके फूड कॉर्नर असामाजिक तत्वों का केंद्र बन गया है। महिलाओं के अनुसार देर रात 3-3 बजे तक यहां लड़के-लड़कियों का जमावड़ा रहता है, जहां खुलेआम शराब और ड्रग्स के सेवन की शिकायतें हैं।
ये भी पढ़ें: ईरानी डेरे का अवैध साम्राज्य होगा जमींदोज: बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन, संपत्तियां भी होंगी कुर्क
बेतरबीत वाहन पार्किंग से रोड ब्लॉक
महिलाओं का यह भी आरोप हैं कि फूड कॉर्नर के सामने बेतरतीब वाहन खड़े होने से सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है, जिससे एम्बुलेंस या अन्य वाहनों का निकलना असंभव हो जाता है। शराब पीकर हंगामा करना और महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी यहां की रोज की समस्या बन गई है।
पुलिस इस गुंडागर्दी पर लगाम लगाएं
स्थानीय रहवासियों का यह भी आरोप हैं कि कोलार एसडीएम, कोलार रोड थाना और सीएम हेल्पलाइन पर कई बार गुहार लगाई है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। आक्रोशित महिलाओं ने मांग की है कि थाना प्रभारी (TI) स्वयं आकर मौके का निरीक्षण करें और इस 'गुंडागर्दी' पर लगाम लगाएं।
रोड निर्माण की शिकायत जांच के लिए भेजी है
एडीएम कार्यालय से आज ही शिकायत मिली है। शिकायकर्ताओं का कहना सिग्नेचर 99 कैम्पस की जमीन पर छह मीटर चौड़ा रोड बनाया जा रहा है, लेकिन पास ही के फूड कॉर्नर के लोग रोक रहे हैं। शिकायत संबंधित डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजी है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पीसी पांडेय, एसडीएम कोलार-2
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें