Advertisment

स्टेट बैंककर्मी ने की आत्महत्या: LHO में सीनियर एसोसिएट थे अविनाश जैन, भोपाल में‌ चेतक ब्रिज के पास ट्रेन के सामने आकर दी जान

Bhopal SBI Employee Suicide: भोपाल के चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को दोपहर भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

author-image
sanjay warude
Bhopal SBI employee suicide

Bhopal SBI Employee Suicide: भोपाल के चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Advertisment

मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को दोपहर भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मौके पर बैंक कर्मचारी का शव क्षत—विक्षत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में अब तक सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पोस्ट मार्टम के लिए शव को हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

शुरुआती जांच में सुसाइड माना, सुसाइड नोट नहीं मिला

मृतक की पहचान अविनाश जैन के रूप में हुई है, जो एसबीआई में सीनियर एसोसिएट पद पर पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, अविनाश जैन भोपाल स्थित एसबीआई लोकल हेड आफिस में कार्यरत थे। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है। हालांकि, मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: एमपी में नए साल की पहली कैबिनेट: बुरहानपुर में 2589 करोड़ की सिंचाई योजना मंजूर, जनवरी के आखिरी हफ्ते से होगी ई-कैबिनेट

Advertisment

सुसाइड की वजह मानसिक तनाव या काम का दबाव तो नहीं

भोपाल की एमपी नगर थाना पुलिस और जीआरपी इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अविनाश जैन के परिजन और बैंक के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सकें कि वे किसी मानसिक तनाव या काम के दबाव में तो नहीं थे।

कॉल डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही पुलिस

पुलिस अविनाश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। इसमें पिछले कुछ महीनों में हुई बातचीत के आधार पर पूछताछ करेगी। संदिग्धों को थाने बुलाकर उनके बयान भी दर्ज करेगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव फ्रैंड लिस्ट और पिछले कुछ दिनों की चैट जुटा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है..

ये भी पढ़ें:MP प्रमोशन में आरक्षण केस में बड़ा अपडेट: AJJAKS के रुख में बड़ा बदलाव, अब ये कदम उठाएगा अजाक्स

Advertisment
Bhopal SBI employee suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें