भोपाल Sage University की NSUI कार्यकारिणी रद्द: जिला अध्यक्ष ने बताया अवैध, आरोप- मुझे अंधेरे में रख की गईं नियुक्तियां

भोपाल के सेज (SAGE University) में हाल ही में छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया में नियुक्तियां की गई थी, जिस पर जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कड़ा रुख अपनाया और उसे शून्य घोषित कर दिया है।

_Nsui President Akshay Tomar

Bhopal SAGE University Nsui: मध्यप्रदेश कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया NSUI में भी खींचतान शुरू हो गई है। 

दरअसल, भोपाल के सेज (SAGE University) में हाल ही में नियुक्तियां की गई थी, जिस पर जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कड़ा रुख अपनाया और उसे शून्य घोषित कर दिया है। भोपाल NSUI के जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने सेज कॉलेज की कार्यकारिणी को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया है।

Bhopal Sage Collage NSUI

आरोप-अंधेरे में रखकर यह नियुक्तियां की गईं

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंधेरे में रखकर यह नियुक्तियां की गईं और जिला अध्यक्ष को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

संगठन की गरिमा के खिलाफ हैं यह नियुक्तियां

तोमर ने स्पष्ट किया कि संगठन की गरिमा के खिलाफ यह नियुक्तियां की गई हैं, जिन्हें जिला इकाई की मान्यता प्राप्त नहीं है।  उनका यह लेटर अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस कार्यकारिणी को तथाकथित बताकर खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: MP सरकारी कैलेंडर 2026 जारी: मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

Bhopal Sage NSUI

जिला नेतृत्व की सहमति के बिना सूची अवैध

जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने आगे कहा कि यह कार्यकारिणी पूरी तरह से अनाधिकृत है। बिना जिला नेतृत्व की सहमति और जानकारी के जारी की गई कोई भी सूची संगठन के दायरे में नहीं आती। इसे तत्काल प्रभाव से रद्द समझा जाए। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका लेटर भी वायरल किया है।

ये भी पढ़ें:MP के मंत्री Kailash Vijayvargiya ने की Digvijay Singh की तारीफ: RSS के पक्ष में किए X पोस्ट पर पूर्व CM को बताया साहसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article