भोपाल में 29 दिसंबर को बिजली कटौती: चार इमली, रचना नगर-गौतम नगर समेत 35 इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर है। राजधानी के करीब 35 इलाकों में सोमवार, 29 दिसंबर को 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इनमें चार इमली, रचना नगर-गौतम नगर, बैरागढ़ चिचली और  व्यावसायिक इलाके शामिल हैं। 

Bhopal Power Cut (6)

Bhopal Power Cut: भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर है। राजधानी के करीब 35 इलाकों में सोमवार, 29 दिसंबर को 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इनमें चार इमली, रचना नगर-गौतम नगर, बैरागढ़ चिचली और  व्यावसायिक इलाके शामिल हैं। 

इस कारण होगी बिजली कटौती

बिजली कंपनी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण यह कटौती की जा रही है। ऐसे में कंपनी ने लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

बिजली कंपनी के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में कटौती का समय अलग-अलग तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: एमपी में शीतलहर: रीवा सबसे ठंडा रहा, भोपाल में पारा 4.8 डिग्री, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में शीतलहर

जानें कहां, कब होगी बिजली कटौती

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

जाट एरिया, कैंप नंबर-12, सत्यम नगर, मैथाई नगर, नंदा नगर, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री, मीरपुर एवं आसपास के क्षेत्र।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

कांदबरी, रामेश्वरम फेस-बी, गुलाबी नगर, प्रियदर्शनी, आशिमा रॉयल सिटी, लैंडमार्क, अमृत होम्स, किलोल पार्क एवं आसपास।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक

बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विपसना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा एवं आसपास।

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक

कैलाश नगर, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, जनता क्वार्टर एवं आसपास।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तक

एसबीआई कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, चार इमली, फॉरेस्ट कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें:  अन्नदाता के लिए खुशियों वाला रविवार: MP के 3.77 लाख किसानों के खातों में आई भावांतर योजना की राशि, CM यादव ने रतलाम से ट्रांसफर किए पैसे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article