
Bhopal Police Action: भोपाल के कोलार इलाके में अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस एक्शन मोड में है।
मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल की निगरानी में कोलार पुलिस ने बैरागी गैंग के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस इलाके में बैरागी गैंग के बदमाशों का ज्यादा खौफ था, उसी क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला।
बांसखेड़ी की गलियों में निकला जुलूस
कोलार पुलिस थाना क्षेत्र में लंबे समय से बैरागी और जीतू यादव गैंग के बीच टशन चल रही थी। दोनों में अवैध शराब की​ बिक्री और वर्चस्व को लेकर गैंगवार चल रहा था। कई बार उनमें खूनी संघर्ष भी हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उनपर शिकंजा कसना शुरू किया।
ये भी पढ़ें: MP प्रमोशन में आरक्षण केस में बड़ा अपडेट: AJJAKS के रुख में बड़ा बदलाव, अब ये कदम उठाएगा अजाक्स
कल यादव गैंग, आज बैरागी गैंग का जुलूस
पुलिस ने बैरागी गैंग के पकड़े आरोपी लक्ष्मण बैरागी, अजय बैरागी और राहुल बैरागी को उनके प्रभाव वाले इलाके बांसखेड़ी की झुग्गियों में पैदल घुमाया। पुलिस ने सोमवार पहले ही जीतू यादव गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों का भी पुलिस ने जुलूस निकाला था।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों की लग्जरी फॉर्च्यूनर कार राजसात कर ली है। कोलार पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही हैं। डीसीपी मयूर खंडेलवाल के मुताबिक, शहर की शांति व्यवस्था भंग करने और अवैध गतिविधियों में शामिल बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें