Advertisment

ओबीसी–एससी–एसटी का महाआंदोलन: 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा, सामने रखेंगे ये मांग

author-image
anjali pandey
new poster 1 (99)

Bhopal OBC protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग का महाआंदोलन होगा। अपाक्स (AJAKS/APACS) के बैनर तले आयोजित ओबीसी–एससी–एसटी महासम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। भेल के दशहरा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि इस महाआंदोलन में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इसमें अपाक्स से जुड़े कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कर्मचारी, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे। 

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पर कार्रवाई को बताया एकतरफा

अपाक्स के संरक्षक इंजीनियर भुवनेश पटेल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उनका कहना है कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई एकतरफा है। इस कार्रवाई से समाज में गलत संदेश गया है और सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही है।  पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि संतोष वर्मा ने किसी भी जाति, वर्ग या समाज के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बयान के भावार्थ को समझे बिना दुष्प्रचार किया गया, जिससे ओबीसी–एससी–एसटी समाज के बीच आपसी विश्वास को ठेस पहुंची है।

इन मांगों को लेकर सरकार को घेरेंगे

महाआंदोलन के दौरान सरकार के सामने कई अहम मांगें रखी जाएंगी जिसमें ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन, पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए, बैकलॉग पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए, सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए, शिक्षा, रोजगार, प्रशासन, न्यायपालिका और विकास की मुख्यधारा से ओबीसी–एससी–एसटी वर्ग को दूर रखने के खिलाफ न्याय की मांग करेंगे। आयोजकों ने चेतावनी दी है कि यदि सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: यूपी का मौसम: बदलने वाला है प्रदेश के मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का अपडेट

Promotion Reservation Bhopal OBC protest OBC SC ST agitation APACS maha andolan
Advertisment
चैनल से जुड़ें