Advertisment

भोपाल नगर निगम कर्मियों के लिए खुशखबरी: सभी दैवेभो कर्मचारियों को मिलेगा बीमा का लाभ, 48 लाख प्रीमियम भरेगा BMC

नगर निगम भोपाल (BMC) के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अब बीमा योजना (Insurance) का लाभ मिलेगा। निगम ने राज्य कर्मचारी बीमा आयोग के माध्यम से इन कर्मचारियों को बीमा सुविधा देने का फैसला लिया है। इससे 12 हजार दैवेभो कर्मी लाभांवित होंगे।

author-image
BP Shrivastava
BMC Daily Wage Insurance

BMC Daily Wage Insurance: नगर निगम भोपाल (BMC) के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अब बीमा योजना (Insurance) का लाभ मिलेगा। निगम ने राज्य कर्मचारी बीमा आयोग के माध्यम से इन कर्मचारियों को बीमा सुविधा देने का फैसला लिया है। इसके तहत 21 हजार रुपए से कम मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को योजना में शामिल किया गया है। निगम इस महीने अपने खाते से करीब 48 लाख रुपए प्रीमियम के रूप में जमा करेगा।

Advertisment

बीमा प्रीमियम का 90% निगम जमा करेगा

अपर आयुक्त वरुण अवस्थी के अनुसार, अब तक 11 हजार 999 कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। इस योजना में कुल 400 रुपए मासिक प्रीमियम तय किया गया है, जिसमें से कर्मचारियों के खाते से केवल 70 रुपए प्रति माह काटे जाएंगे, जबकि शेष 330 रुपए नगर निगम अंशदान के रूप में जमा करेगा। यानी बीमा प्रीमियम का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा निगम स्वयं वहन करेगा।

लम्बे समय से मांग कर रहे थे दैवेभो कर्मी

बताया गया है कि निगम के दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारी लंबे समय से बीमा सुविधा की मांग कर रहे थे, लेकिन फंड की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। अब सभी विभागों के कर्मचारियों की सूची तैयार कर बीमा प्रक्रिया शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा: शो के दौरान भड़के सिंगर, बोले-जानवर गिरी मत दिखाइए

Advertisment

 हर माह 48 लाख का बोझ बढ़ेगा

इस फैसले से नगर निगम पर हर महीने करीब 48 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा, लेकिन कर्मचारियों को सुरक्षा कवच मिलने से निगम प्रशासन ने इसे अहम कदम बताया है। बीमा योजना लागू होने से खासतौर पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिनके लिए पहले कोई ऐसी सुविधा नहीं थी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत: सिविल ठेकेदार की मौत, दूसरी कार के दो सवार गंभीर रूप से घायल

BMC Daily Wage Insurance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें