/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/bmc-daily-wage-insurance-2025-12-26-15-22-51.jpg)
BMC Daily Wage Insurance: नगर निगम भोपाल (BMC) के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अब बीमा योजना (Insurance) का लाभ मिलेगा। निगम ने राज्य कर्मचारी बीमा आयोग के माध्यम से इन कर्मचारियों को बीमा सुविधा देने का फैसला लिया है। इसके तहत 21 हजार रुपए से कम मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को योजना में शामिल किया गया है। निगम इस महीने अपने खाते से करीब 48 लाख रुपए प्रीमियम के रूप में जमा करेगा।
बीमा प्रीमियम का 90% निगम जमा करेगा
अपर आयुक्त वरुण अवस्थी के अनुसार, अब तक 11 हजार 999 कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है। इस योजना में कुल 400 रुपए मासिक प्रीमियम तय किया गया है, जिसमें से कर्मचारियों के खाते से केवल 70 रुपए प्रति माह काटे जाएंगे, जबकि शेष 330 रुपए नगर निगम अंशदान के रूप में जमा करेगा। यानी बीमा प्रीमियम का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा निगम स्वयं वहन करेगा।
लम्बे समय से मांग कर रहे थे दैवेभो कर्मी
बताया गया है कि निगम के दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारी लंबे समय से बीमा सुविधा की मांग कर रहे थे, लेकिन फंड की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। अब सभी विभागों के कर्मचारियों की सूची तैयार कर बीमा प्रक्रिया शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा: शो के दौरान भड़के सिंगर, बोले-जानवर गिरी मत दिखाइए
हर माह 48 लाख का बोझ बढ़ेगा
इस फैसले से नगर निगम पर हर महीने करीब 48 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा, लेकिन कर्मचारियों को सुरक्षा कवच मिलने से निगम प्रशासन ने इसे अहम कदम बताया है। बीमा योजना लागू होने से खासतौर पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिनके लिए पहले कोई ऐसी सुविधा नहीं थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत: सिविल ठेकेदार की मौत, दूसरी कार के दो सवार गंभीर रूप से घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें