/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/bhopal-car-accident-2025-12-26-15-48-05.jpg)
Bhopal Car Accident: भोपाल के कोलार क्षेत्र में गेहूं खेड़ा से नीलबड़ की ओर जाने वाली सड़क पर गुरुवार, 25 दिसंबर की देर रात सड़क हादसा हो गया। छोटे पुल पर दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं। इसमें एक में सवार सिविल ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Road Accident : Bhopal के कोलार में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत,4 की स्पॉट पर मौत, एक गंभीर#Bhopal#RoadAccident#CarCrash#FatalAccident#KolarPolice#MPNews#BreakingNews#AccidentNews#PoliceActionpic.twitter.com/Ys1eQUIVTr
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 26, 2025
सिविल कांट्रैक्टर की मौत
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 42 वर्षीय अब्दुल रशीद खान पिता नाथू खान, निवासी फेस-1 कोलार के रूप में हुई है। वे सिविल कांट्रैक्टर थे और गुरुवार रात डी-मार्ट के पीछे से होते हुए गेहूं खेड़ा मार्ग से रातीबड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान छोटे पुल पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
ठेकेदार डैशबोर्ड और सीट के बीच फंस गए थे
टक्कर इतनी भीषण थी कि अब्दुल रशीद अपनी कार के डैशबोर्ड और सीट के बीच फंस गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। घायल युवकों का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
कोलार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल नगर निगम कर्मियों के लिए खुशखबरी: सभी दैवेभो कर्मचारियों को मिलेगा बीमा का लाभ, 48 लाख प्रीमियम भरेगा BMC
बेटे का आरोप- दूसरी कार में बैठे लोग नशे में थे
मृतक के बेटे रेहान का कहना है कि दूसरी कार में तीन लड़कियां और दो लड़के नशे में धुत्त थे। उनकी गाड़ी में शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजल ग्लास भी थे। हादसे के वक्त उनकी गाड़ी तेज चल रही थी। टक्कर लगते ही उनके कार के एयरबैग भी खुल गए थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि दूसरी कार में बैठे दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में हंगामा: शो के दौरान भड़के सिंगर, बोले-जानवर गिरी मत दिखाइए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें