/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/bhopal-raid-2025-12-29-11-57-48.jpg)
Bhopal Irani Dera Police Action Update: राजधानी भोपाल के अमन कॉलोनी स्थित कुख्यात ईरानी डेरे में रविवार (28 दिसंबर) को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। भोपाल पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के तहत पूरे इलाके को चारों ओर से घेरकर दबिश दी और 10 महिलाओं सहित कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह वही ईरानी डेरा है, जिसे देशभर में चोरी और लूट की वारदातों का सेफ हाउस माना जाता रहा है।
देशभर की चोरी का ठिकाना बना ईरानी डेरा
पुलिस जांच में सामने आया है कि ईरानी डेरा लंबे समय से शातिर अपराधियों का पनाहगाह बना हुआ था। गैंग के सदस्य दूसरे राज्यों में चोरी, लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे और उसके बाद भोपाल लौटकर इसी डेरे में छिप जाते थे। इसी वजह से पुलिस को लंबे समय से इस इलाके पर नजर थी और खुफिया इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/bpl2-2025-12-28-20-46-54.jpg)
21 महंगी बाइक बरामद, कीमत 70 हजार से 3 लाख तक
दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 21 बाइक बरामद की हैं। इनमें कई महंगी और लग्जरी सेगमेंट की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। बरामद बाइकों की कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक आंकी जा रही है। कुछ बाइक स्पोर्ट्स कैटेगरी की हैं, जबकि कई पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी हुई थी, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस के अनुसार ये बाइक सिर्फ भोपाल नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी चोरी की गई थीं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/bpl4-2025-12-28-20-43-59.jpg)
निशातपुरा थाने पहुंच रहे वाहन मालिक
जिन इलाकों से बाइक चोरी हुई थीं, वहां के लोग अब निशातपुरा थाने पहुंचकर अपनी गाड़ियों की पहचान कर रहे हैं। पुलिस ने बरामद सभी बाइकों का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है और दूसरे राज्यों की पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है, ताकि वाहन मालिकों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।
12 राज्यों में फैला है गैंग का नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का नेटवर्क करीब 12 राज्यों में फैला हुआ है। सबसे ज्यादा वारदातें महाराष्ट्र और राजस्थान के जिलों में की गई हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान पुलिस लंबे समय से गैंग के मुख्य सरगना राजू ईरानी और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस भी पहले ईरानी डेरे से जुड़े दो बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है।

रिश्तेदारी के सहारे मजबूत हुआ नेटवर्क
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि गैंग के कई सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं। इनके रिश्ते महाराष्ट्र और राजस्थान में बसे परिवारों से जुड़े हुए हैं, जिसकी वजह से वहां इनका नेटवर्क मजबूत बना रहा। यही कारण है कि यह गैंग दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में बेखौफ होकर वारदात करता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईरानी डेरे में आगे भी सघन कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें