Advertisment

भोपाल में ईरानी डेरे पर कार्रवाई: पुलिस से झूमाझटकी-पत्थरबाजी, लाठीचार्ज कर ईरानियों को खेदेड़ा, 10 महिलाओं समेत 32 गिरफ्तार

Bhopal Irani Dera Police Action: राजधानी भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ईरानियों ने पुलिस से झूमाझटकी की और पत्थरबाजी की। पुलिस ने 10 महिलाओं समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से फॉरेन करेंसी व 21 बाइक जब्त ।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Irani Dera Police Action

Bhopal Irani Dera Police Action: राजधानी भोपाल के ईरानी डेरे पर रविवार, 29 दिसंबर की सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान हमेशा की तरह ईरानी डेरे की महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी और कार्रवाई रोकने पत्थरबाजी की। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने लाठीचार्ज कर ईरानियों को खदेड़ दिया। बलवा करने के आरोप में पुलिस ने 10 महिलाओं समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना स्थल से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया है। बताते हैं पुलिस ईरानी डेरे से हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने गई थी।

Advertisment

10 महिलाओं समेत 32 आरोपी गिरफ्तार 

निशातपुरा इलाके के ईरानी डेरे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 पुरुष और 10 महिलाओं सहित 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में कई इनामी बदमाश भी शामिल हैं, जिन पर लंबे समय से विभिन्न राज्यों में संगीन अपराध दर्ज थे। कार्रवाई के दौरान 165 वारंटों को तामील कराया गया। 

विदेशी करेंसी और चोरी की बाइक बरामद

जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में नकली पुलिस बनकर लूटपाट करते थे और फिर ईरानी डेरे में आकर छिप जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अमेरिकन डॉलर, ईरानी रियाल, 100 से ज्यादा मोबाइल फोन, 21 चोरी की मोटरसाइकिलें, विभिन्न राज्यों की नंबर प्लेट, फर्जी न्यूज चैनल की आईडी और एक नकली पिस्टल भी बरामद की है।

ईरानी अपराधियों के खिलाफ पुलिस का मेगा ऑपरेशन

भोपाल में ईरानी डेरा वर्षों से देशभर में लूटपाट और संगठित अपराध का अड्डा बन गया। पुलिस ने 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक साथ दबिश देकर अपराधियों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की। इस मेगा ऑपरेशन में 40 पुलिस वाहनों के साथ व्यापक कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

Advertisment

पुलिस कार्रवाई की खास तस्वीरें

Bhopal Police
भोपाल पुलिस के करीब 150 पुलिसकर्मियों ने प्लानिंग के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।
BPL4
ईरानी डेरा से पकड़े गए बदमाश।
BPL3
ईरानी डेरे से पकड़े गए आरोपी और उनके पास से बरामद ढेर सारी ड्रेस।
Bpl2
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में PMGSY में भ्रष्टाचार: हाथों से उखड़ गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी बड़नगर मेन रोड, वीडियो वायरल

जब घरों की तलाशी शुरू की तो हंगामा 

डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि भोपाल की अमन कॉलोनी में ईरानी डेरे के युवकों के बारे में जानकारी मिली थी कि वे शहर और आसपास के जिलों में लगातार अपराध कर रहे थे। आरोपी कभी नकली पुलिस बनकर ठगी करते थे, तो कभी मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसे अपराधों में लिप्त रहते थे।
रविवार को भोपाल पुलिस की एक टीम ईरानी डेरे में हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने गई थी। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने जब घरों की तलाशी लेने की कोशिश की, तो महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। वे पुलिसकर्मियों के सामने खड़ी हो गईं। जल्द ही पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल होकर हंगामा करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जवानों से भी खींचातानी होने लगी।

Advertisment

अब तक कार्रवाई में बाधा बन रहा था विरोध

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई राज्यों की पुलिस ईरानी डेरे तक पहुंची थी, लेकिन महिलाओं के विरोध और हंगामे के चलते बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी। इस बार पुलिस ने पूरी रणनीति और पर्याप्त बल के साथ कार्रवाई कर इस अपराधी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन भोपाल पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होगा और संगठित अपराध पर बड़ा संदेश देगा कि अब ऐसे अड्डों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद: 4 लोगों ने मिलकर युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, दहशत फैलाने इंस्टाग्राम पर वायरल किया वीडियो

Advertisment

Bhopal Irani Dera Police Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें