Advertisment

जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद: 4 लोगों ने मिलकर युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, दहशत फैलाने इंस्टाग्राम पर वायरल किया वीडियो

जबलपुर में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था।

author-image
Vikram Jain
Jabalpur Youth Beating Video Viral 11

सांकेतिक फोटो।

Jabalpur Youth Beating Video Viral: मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे न केवल अपराध कर रहे हैं, बल्कि उसका सोशल मीडिया पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। आधारताल क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र कर लात-घूसों से पीटने का विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें 4 से ज्यादा युवक युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो को साझा कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है। मामले में पुलिस वीडियो की पुष्टि कर रही है, लेकिन डर की वजह से मुख्य पीड़ित ने अब तक एफआईआर नहीं कराई है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन

संस्कारधानी जबलपुर के आधारताल और गोरखपुर क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का आतंक चरम पर है। ताजा मामला एक वायरल वीडियो से सामने आया है, जिसमें 4 से 5 बदमाश एक बेबस युवक को पूरी तरह निर्वस्त्र कर उसे लात-जूतों से पीट रहे हैं। बदमाशों ने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे 'Nikki Thakur 81' नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर फैलाई दहशत

वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट बॉक्स में बदमाशों ने अपनी पहचान ‘लाला गैंग आधारताल’ और ‘पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड’ के तौर पर दी है। हालांकि निक्की ठाकुर का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उसका 'बायो' (परिचय) उसकी अपराधी मानसिकता को दर्शाता है। उसने वहां धमकी भरे शब्दों में लिखा है कि वह चार लोगों से घिरने वाला नहीं है। उसकी प्रोफाइल फोटो में भी शराब की बोतल, मोबाइल फोन और बड़े-बड़े छुरे (चाकू) नजर आ रहे हैं, जो इलाके में उसकी दहशत फैलाने की कोशिश को साफ जाहिर करते हैं।

अब तक कोई शिकायत नहीं, आरोपी पहले से फरार

हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात के बावजूद अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कमरे का कहना है कि वीडियो उनके ध्यान में आया है और यह निक्की ठाकुर की आईडी से ही पोस्ट हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि यह घटना वास्तव में आधारताल की है या किसी और इलाके की। शिकायतकर्ता के सामने न आने के बावजूद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

वहीं, गोरखपुर पुलिस के अनुसार वीडियो वायरल करने वाला निक्की ठाकुर एक अपराधी है, जो ठिकाने बदल-बदल कर आधारताल और गोरखपुर में रहता है। महज 10 दिन पहले ही उस पर चाकूबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे अन्य हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले 

मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी निक्की ठाकुर के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। आरोपी केवल मारपीट तक ही सीमित नहीं है। उसने अपने साथियों समीर श्रीवास, दुर्गेश चौधरी और गुल्लू के साथ मिलकर प्रदीप साहू नामक व्यक्ति के घर पर सूअरमार बम से हमला किया। इससे पहले बदमाशों ने प्रदीप के भांजे से अवैध वसूली के लिए मारपीट की थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। इस मामले में 26 दिसंबर 2025 को प्रदीप साहू आधारताल थाने में निक्की ठाकुर और उसके कुछ साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

डर के साये में पीड़ित परिवार

वीडियो में दिख रहे युवक के परिजन इतने डरे हुए हैं कि वे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। प्रदीप साहू ने वीडियो वायरल को लेकर बताया कि उन्होंने परिजनों को एफआईआर के लिए बोला, लेकिन बदमाशों के खौफ के कारण वे पीछे हट गए। इस घटना को निक्की ठाकुर और उसके साथियों ने अंजाम दिया है। फिलहाल आधारताल और गोरखपुर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Advertisment

Jabalpur Youth Beating Video, Jabalpur Video Viral, Nikki Thakur Instagram Gang, Jabalpur Adhartal Police, Youth Stripped and Beaten Jabalpur, Jabalpur Lala Gang Housing Board, Jabalpur Crime News

Jabalpur Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें