Advertisment

भोपाल ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी अरेस्ट: सूरत में पकड़ा गया, 12 राज्यों में नेटवर्क, चोरी, लूट, ठगी जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल

भोपाल के ईरानी डेरे के सरगना राजू ईरानी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है। करीब 6 राज्यों की पुलिस राजू ईरानी की तलाश कर रही थी। निशातपुरा पुलिस राजू को भोपाल लाएगी।

Sunny Malviya & Rahul Garhwal
Bhopal Irani Dera mastermind Raju Irani arrested update hindi news

Bhopal Irani Dera mastermind Raju Irani arrest: भोपाल के ईरानी डेरे के सरगना राजू ईरानी को सूरत से गिरफ्तार किया है। 6 राज्यों की पुलिस राजू ईरानी की तलाश कर रही थी। निशातपुरा पुलिस राजू ईरानी को भोपाल लेकर आएगी।

Advertisment

भोपाल पुलिस और सूरत क्राइम ब्रांच का टीमवर्क

ईरानी डेरे का नेटवर्क 12 राज्यों में फैला है। चोरी, लूट, ठगी, कब्जे जैसे कई गंभीर अपराध ईरानी डेरे के बदमाश करते हैं। भोपाल पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच के साथ समन्वय किया और राजू ईरानी की तलाश की। मेहनत रंग लाई और मास्टरमाइंड राजू ईरानी पकड़ा गया।

raju irani
राजू ईरानी को लेकर पुलिस भोपाल रवाना

पुलिस को छापे में मिली कई चीजें

निशातपुरा पुलिस को ईरानी डेरे से दबिश में बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, CPU, पेनड्राइव मिली है। इन सभी को चेक किया जा रहा है। आशंका है कि इन डिवाइस का इस्तेमाल करके ईरानी चोरी के मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक तोड़ते थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल कॉलेज छात्रा की हत्या: चार दिन पहले छत से गिरी थी छात्रा ! अस्पताल में छोड़ भागे आरोपी, सामने आई तुषार की तस्वीरें

ईरानी डेरे के अपराधी ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

ईरानी डेरे के अपराधी लूट, चोरी, ठगी जैसी वारदातों के लिए महीनों कबीले से दूर दूसरे शहर और राज्यों में रहते हैं। इसे सफर में होना कहते हैं। कबीले के अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने पर माल को सुरक्षित कबीले तक पहुंचाने के लिए 2 युवक होते हैं। सफर में जाने वाले बदमाशों के गिरोह के साथ हर वक्त 2 ऐसे युवक ऐसे होते हैं जो वारदात में सीधे शामिल नहीं होते, लेकिन वारदात के बाद मिले माल को सुरक्षित कबीले तक ले जाने की जिम्मेदारी आपकी होती है। कई बार आरोपी बाय रोड लग्जरी कार और बाइक से कई किलोमीटर तक का सफर करते हैं।

Bhopal Irani Dera mastermind Raju Irani arrest Bhopal Irani Dera case Bhopal Irani Dera mastermind Raju Irani arrested Raju Irani arrested Bhopal Bhopal Irani Dera controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें