/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/bhopal-irani-dera-mastermind-raju-irani-arrested-update-hindi-news-2026-01-10-17-57-39.jpg)
Bhopal Irani Dera mastermind Raju Irani arrest: भोपाल के ईरानी डेरे के सरगना राजू ईरानी को सूरत से गिरफ्तार किया है। 6 राज्यों की पुलिस राजू ईरानी की तलाश कर रही थी। निशातपुरा पुलिस राजू ईरानी को भोपाल लेकर आएगी।
भोपाल: ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश#Bhopal#IraniDera#RajuIrani#CrimeNews#PoliceAction#NationalCrime#SuratPolicepic.twitter.com/JBZP5P1bI8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 10, 2026
भोपाल पुलिस और सूरत क्राइम ब्रांच का टीमवर्क
ईरानी डेरे का नेटवर्क 12 राज्यों में फैला है। चोरी, लूट, ठगी, कब्जे जैसे कई गंभीर अपराध ईरानी डेरे के बदमाश करते हैं। भोपाल पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच के साथ समन्वय किया और राजू ईरानी की तलाश की। मेहनत रंग लाई और मास्टरमाइंड राजू ईरानी पकड़ा गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/raju-irani-2026-01-10-21-49-37.jpeg)
पुलिस को छापे में मिली कई चीजें
निशातपुरा पुलिस को ईरानी डेरे से दबिश में बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, CPU, पेनड्राइव मिली है। इन सभी को चेक किया जा रहा है। आशंका है कि इन डिवाइस का इस्तेमाल करके ईरानी चोरी के मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक तोड़ते थे।
ये खबर भी पढ़ें:भोपाल कॉलेज छात्रा की हत्या: चार दिन पहले छत से गिरी थी छात्रा ! अस्पताल में छोड़ भागे आरोपी, सामने आई तुषार की तस्वीरें
ईरानी डेरे के अपराधी ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
ईरानी डेरे के अपराधी लूट, चोरी, ठगी जैसी वारदातों के लिए महीनों कबीले से दूर दूसरे शहर और राज्यों में रहते हैं। इसे सफर में होना कहते हैं। कबीले के अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने पर माल को सुरक्षित कबीले तक पहुंचाने के लिए 2 युवक होते हैं। सफर में जाने वाले बदमाशों के गिरोह के साथ हर वक्त 2 ऐसे युवक ऐसे होते हैं जो वारदात में सीधे शामिल नहीं होते, लेकिन वारदात के बाद मिले माल को सुरक्षित कबीले तक ले जाने की जिम्मेदारी आपकी होती है। कई बार आरोपी बाय रोड लग्जरी कार और बाइक से कई किलोमीटर तक का सफर करते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें