Advertisment

भोपाल में 4 स्टार होटल पर जुर्माना: वेज बिरयानी की जगह पंडित जी को परोसा चिकन, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे

Bhopal 4 Star Hotel Fine: मध्यप्रदेश के भोपाल के एमपी नगर स्थित प्रतिष्ठित 4 स्टार होटल से एक बड़ी लापरवाही का मामल सामने आया है। भोपाल उपभोक्ता आयोग ने सेवा में गंभीर लापरवाही बरतने पर होटल के प्रबंधन पर 18 हजार रुपए का जुमाना लगाया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Hotel Courtyard Marriott Fine

Bhopal 4 Star Hotel Fine: मध्यप्रदेश के भोपाल के एमपी नगर स्थित प्रतिष्ठित 4 स्टार होटल से एक बड़ी लापरवाही का मामल सामने आया है।

Advertisment

भोपाल उपभोक्ता आयोग ने सेवा में गंभीर लापरवाही बरतने पर होटल के प्रबंधन पर 18 हजार रुपए का जुमाना लगाया है। यह पूरा मामला शाकाहारी भोजन के आॅर्डर पर मांसाहार भोजन परोसने से जुड़ा है।

नए साल के जश्न में खलल

दरअसल, भोपाल के विनय तिवारी और सीमांत दुबे 31 दिसंबर 2022 की रात नए साल का जश्न मनाने निकले। होटल में दोनों ने वेजिटेबल दम बिरयानी और मावा बाटी का आॅर्डर दिया था, जिसका बिल 1 हजार 707 रुपए बनाया गया।

होटल प्रबंधन का तर्क मानवीय भूल

वेज बिरयानी खाते समय मांस का टुकड़ा निकल आया। जिससे आहत होकर दोनों होटल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उन्होंने मानवीय भूल बताकर मामले को टाल दिया। उपभोक्ता आयोग में भी प्रबंधन ने यह तर्क दिया। हाालांकि, ने आयोग ने नहीं माना है।

Advertisment

उपभोक्ता की धार्मिक भावनाएं आहत

दोनों पक्षों को सुनने के बाद उपभोक्ता आयोग ने इसे सेवा में बड़ी चूक माना। आयोग ने कहा कि इस रह की गलती से न सिर्फ उपभोक्ता के अधिकार का हनन हुआ है, बल्कि उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुईं। शिकायत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत शिकायत दर्ज की थी।

Bhopal Hotel Courtyard Marriott Fine Bhopal 4 Star Hotel Fine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें