भोपाल में फर्जी पुलिस का छापा: नशा कारोबार में फंसाने की धमकी पर लूटा, अपहरण कर फिरौती मंगवाई, CCTV फुटेज आया सामने

Bhopal Fake Police Robbery Kidnapping Video Viral: भोपाल के पॉश इलाके हबीबगंज से अपहरण और लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

Bhopal Fake Police Robbery Kidnapping Video Viral

Bhopal Fake Police Robbery Kidnapping Video Viral: भोपाल के पॉश इलाके हबीबगंज से अपहरण और लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

हबीबगंज निवासी पीड़ित राहुल गुप्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में मेरे फ्लैट में  5 से 6 युवक जबरन दाखिल हुए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर नशे के कारोबार (NDPS एक्ट) में फंसाने की धमकी दी। फिर सभी ने मारपीट कर घर से नकद, कीमती घड़ियां, मोबाइल फोन लूट लिए।

परिचित को कॉल कर मंगवाई फिरौती की रकम

आरोपी मुझे और परिवार के सदस्यों को जबरन दो अलग-अलग वाहनों में बैठाकर मिसरोद के आगे टोल बायपास रोड की तरफ लेकर पहुंचे। अपहरण के दौरान आरोपियों ने दबाव बनाकर फिरौती की रकम मांगने लगे। जान बचाने के लिए मैंने अपने एक परिचित को कॉल कर पूरी जानकारी और पैसे के इंतजाम करने को कहा।

पकड़े जाने के डर से आरोपी मोबाइल लेकर फरार

पीड़ित राहुल गुप्ता के मुताबिक, घटना के दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपी हमारे मोबाइल लेकर चले गए। जिसके बाद हमने किसी तरह आपातकालीन नंबर पर कॉल किया और हबीबगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस को जांच में सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

शिकायत के बाद जांच में पुलिस को हबीबगंज स्थित इलाके के अपार्टमेंट के CCTV फुटेज मिले हैं, जिनमें संदिग्ध युवक और वाहन दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article