Advertisment

भोपाल में ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की टक्कर: 5 लोगों की मौत, 12 घायल, नर्मदापुरम स्नान करने जा रहे थे सिरोंज के रहवासी

भोपाल के बैरसिया में ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हैं। सभी मृतक और घायल विदिशा के सिरोंज के रहने वाले हैं। विधा विहार स्कूल के पास एक्सीडेंट हुआ है।

Sunny Malviya & Rahul Garhwal
Bhopal Accident Tractor Loading Vehicle Bairasia hindi news

अस्पताल में इलाज कराती एक्सीडेंट में घायल महिला

Bhopal Accident Tractor Loading Vehicle Bairasia: भोपाल के बैरसिया में ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हैं। सभी मृतक और घायल विदिशा के सिरोंज के रहने वाले हैं। विधा विहार स्कूल के पास एक्सीडेंट हुआ है।

Advertisment

नर्मदापुरम जा रहे थे लोग

bhopal accident
बैरसिया में एक्सीडेंट

विदिशा के सिरोंज में हाजीपुर मोहल्ले के अहिरवार परिवार में एक सदस्य का निधन हुआ था। वे अंतिम संस्कार से जुड़ी क्रियाओं के लिए वे नर्मदा जी जा रहे थे। नर्मदापुरम से बैरसिया की ट्रैक्टर ट्रॉली लौट रही थी। बैरसिया में विधा विहार स्कूल के पास हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों के नाम

लक्ष्मीबाई अहिरवार, 60 साल

मुकेश अहिरवार, 40 साल

बबरी बाई अहिरवार, 60 साल

हरि बाई, 60 साल

दीपक अहिरवार, 14 साल

ये खबर भी पढ़ें:आधार, वोटर ID जन्म तारीख का पक्का सबूत नहीं: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात, याचिकाकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर बहाल

Advertisment

सीधी-रीवा रोड पर एक्सीडेंट में 3 की मौत

रीवा सीधी रोड पर बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

Bhopal Accident Bhopal Accident Tractor Loading Vehicle Bairasia Bhopal Bairasia Accident Bhopal Tractor Loading Vehicle Accident
Advertisment
चैनल से जुड़ें