/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/bhopal-accident-tractor-loading-vehicle-bairasia-hindi-news-2026-01-14-23-30-17.jpg)
अस्पताल में इलाज कराती एक्सीडेंट में घायल महिला
Bhopal Accident Tractor Loading Vehicle Bairasia: भोपाल के बैरसिया में ट्रैक्टर और लोडिंग वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हैं। सभी मृतक और घायल विदिशा के सिरोंज के रहने वाले हैं। विधा विहार स्कूल के पास एक्सीडेंट हुआ है।
Road Accident: बैरसिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग की भिड़ंत, 5 की मौत, 12 से ज्यादा घायल #RoadAccident#breakingnews#mproadaccident#BhopalAccident#TractorCollision#RoadAccident#VidishaNews#MPNews#BreakingNewspic.twitter.com/OHMaQbFP1T
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 14, 2026
नर्मदापुरम जा रहे थे लोग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/bhopal-accident-2026-01-15-00-07-05.jpg)
विदिशा के सिरोंज में हाजीपुर मोहल्ले के अहिरवार परिवार में एक सदस्य का निधन हुआ था। वे अंतिम संस्कार से जुड़ी क्रियाओं के लिए वे नर्मदा जी जा रहे थे। नर्मदापुरम से बैरसिया की ट्रैक्टर ट्रॉली लौट रही थी। बैरसिया में विधा विहार स्कूल के पास हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों के नाम
लक्ष्मीबाई अहिरवार, 60 साल
मुकेश अहिरवार, 40 साल
बबरी बाई अहिरवार, 60 साल
हरि बाई, 60 साल
दीपक अहिरवार, 14 साल
ये खबर भी पढ़ें:आधार, वोटर ID जन्म तारीख का पक्का सबूत नहीं: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात, याचिकाकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर बहाल
सीधी-रीवा रोड पर एक्सीडेंट में 3 की मौत
रीवा सीधी रोड पर बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us