/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/bhopal-youth-congress-controversy-2025-12-13-18-47-41.jpg)
Bhopal Youth Congress Controversy: भोपाल युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित खत्री के खिलाफ हफ्ते भर में दूसरी बार सीसीसी कार्यालय में प्रदर्शन हुआ है। शनिवार, 13 दिसंबर को पीसीसी में दो दर्जन युवक और युवतियां हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और अमित खत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए।
तख्तियां लेकर पीसीसी में प्रदर्शन
लिंक रोड नंबर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। तख्तियों पर लिखा था बलात्कार और एससी, एसटी का आरोपी अमित खत्री... राहुल गांधी न्याय दो जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।
अमित खत्री पर आरोप, पद से हटाया जाए
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंची युवा कांग्रेस की कार्यकर्ता कनक चौहान ने कहा- अमित खत्री युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। उनके खिलाफ एससी, एसटी और रेप जैसे गंभीर आरोप हैं। हम बिलकुल नहीं चाहते कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनकर रहे। इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें पद से तत्काल हटाया जाए।
रेप का केस नहीं तो शपथ पत्र दें...
कनक ने कहा, अमित खत्री यदि यह कह रहे हैं कि FIR में जिस अमित खत्री का नाम लिखा है। वो मैं नहीं हूं, यदि ऐसा है तो वे एफिडेविट दे दें, कि वो ये व्यक्ति नहीं हैं तो मामला साफ हो जाएगा। कनक ने बताया कि हम पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पास गए थे, उन्हें आवेदन भी दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।
राहुल-सोनिया से करेंगे खत्री को हटाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा, हम कल 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में शामिल होने जाएंगे और वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर इस मामले की जानकारी देकर अमित खत्री को पद से हटाने की मांग करेंगे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/amit-khatri-2025-12-13-19-11-23.jpg)
अमित खत्री बोले- मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा
विरोध-प्रदर्शन को लेकर भोपाल यूथ कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित खत्री ने वीडियो जारी कर कहा कि विगत दिनों, युवा कांग्रेस के चुनाव में अंकित दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड होने की वजह से उनका चुनाव शून्य कर दिया गया। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मुझे कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
भोपाल के कुछ षड्यंत्रकारी नेताओं की अगुआई में मेरे खिलाफ एक भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि बिलखिरिया थाने में मेरे खिलाफ गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जो कि पूर्णत: निराधार है, मेरा नाम अमित खत्री पिता हीरालाल खत्री है। इस नाम से कोई केस किसी थाने में नहीं है।
ये भी पढ़ें: Tikamgarh Tahsildar Misvihave: खाद लेने पहुंचे किसान से तहसीलदार ने कहा-अपनी ऐसी तैसी कराओ और दूसरे को जड़ा चांटा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें