Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में बिजली कटौती, चार इमली, दानिश हिल्स में बंद रहेगी बिजली

भोपाल के कई हिस्सों में गुरुवार, 5 दिसंबर 2025 को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 5 December 2025: भोपाल (bhopal news) के कई हिस्सों में गुरुवार, 5 दिसंबर 2025 को विभिन्न क्षेत्रों में (Bhopal Shutdown Schedule) बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 

मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और अन्य जरूरी कार्यों के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी।

दो से छह घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई

सबसे अधिक 6 घंटे की कटौती एसबीआई कॉलोनी, चार इमली, दानिश हिल्स-4 व्यू, और विद्या नगर जैसे क्षेत्रों में रहेगी। सबसे कम 2 घंटे की कटौती परस्पर कॉलोनी, विवेकानन्द नगर, और प्रौद्योगिकी पार्क जैसे क्षेत्रों में रहेगी। कुल 7 अलग-अलग समय स्लॉट में बिजली गुल रहेगी। (Hindi news)

प्रभावित कॉलोनियां/क्षेत्रकटौती का समयअवधि (घंटे)
एसबीआई कॉलोनी, चार इमली, फॉरेस्ट कॉलोनी, उपंत कॉलोनी सहित आसपास इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक6 घंटे
परस्पर कॉलोनी, रिलायंस रचना ट्रेड, अरण्यावली हाउसिंग, सागर गार्डन, वेस्टन प्लाजा, काली मंदिर के पास समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक2 घंटे
दानिश हिल्स-4 व्यू, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान सहित अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक6 घंटे
विद्या नगर सी/डी सेक्टर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी, क्रोमा, डी-मार्ट, पेसिफिक ब्लू, इंडियन कॉफ़ी हाउस, रॉयल एनफील्ड निकटवर्ती क्षेत्र सहित आसपास इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक6 घंटे
विवेकानन्द नगर, समन्वय, सोनिया विहार, न्यू फोर्ट, अवंतिका पीएच-3, सुरेंद्र माणिक सहित अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक2 घंटे
गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरुबख्श की तलैया सहित अन्य इलाकों में बिजली गुल रहेगी।सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक4 घंटे
प्रौद्योगिकी पार्क, ए - सेक्टर, मुस्कान परिषर, मुस्कान हॉस्पिटल सागर, सिंधु पार्क, भवानी धाम चरण- नरेला सांकरी समेत अन्य क्षेत्रों में मेंटेनेंस काम चलेगा।सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक2 घंटे
Advertisment

पोते की कस्टडी पर विवाद, हाईकोर्ट ने दादा-दादी और बहू को आपसी सुलह का दिया सुझाव

MP High Court Grandson Custody Case

MP High Court Grandson Custody Case: मध्यप्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने नाबालिग पोते की कस्टडी (MP Grandson Custody Case) को लेकर दादा-दादी और बहू के बीच उपजा विवाद अब तक थमा नहीं है। हाईकोर्ट ने अंतरिम व्यवस्था देते हुए दोनों पक्षों को आपसी सहमति से मामला सुलझाने का सुझाव दिया है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 5 December 2025 Bhopal Shutdown Schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें