/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/bhopal-power-cut-4-2025-11-29-23-27-13.jpg)
Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में शनिवार, 30 नवंबर को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
बिजली कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि बिजली कटौती के दौरान होने वाली परेशानी से बचने के लिए जरूरी काम समय से निपटा लें।
जानें, कब-कहां होगी बिजली कटौती
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया, आदमपुर, छावनी, डोबरा, चोर सागोनी, ओमेगा फार्म, ज्ञान गंगा कॉलेज, सैम कॉलेज, जे.के. रिसॉर्ट, नवज्योति आईटीआई, डोबरा स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र।
दोहपर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक: आई-सेक्टर, एच-सेक्टर, पत्रिका प्रेस, भोपाल वायर, एम.जे. इंजीनियरिंग, इंडियाना फेब्रिकेटर्स, पारस आइस, डी.के. इंजीनियरिंग, बी.के. इंजीनियरिंग, अभिषेक एंटरप्राइजेज, ओम इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक, प्रिसिजिन इंडस्ट्रीज, न्यू एच-सेक्टर , कोकता गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालवानी डेयरी II, III आदि।
सुबह 10 बजे से शाम दोपहर 2 बजे तक: मेडिकल हॉस्टल, सजदा नादर, कर्बला रोड, मीशा अपार्टमेंट, महापुर निवास, नादरा कॉम्प्लेक्स, थाना कोहेफिजा।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक: मीनाक्षी अपार्टमेंट, रेगलिया, डायमंड शादी हॉल, शान-ए-फिज़ा, रॉयल अपार्टमेंट, सूफ़िया मस्जिद, रेडिएंट ट्रैवलर्स, कीर साहब बंगला।
ये भी पढ़ें: Bhopal SIR: भोपाल नगर निगम के 75 इंजीनियर को बनाया BLO सहायक, कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों लिया यह फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें