Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी में 29 नवंबर को 25 इलाकों बिजली कटौती, जानें आपके क्षेत्र में कब रहेगा पावर कट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 25 इलाकों में शनिवार, 29 नवंबर को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी।  इनमें ओम नगर, अब्बास नगर, कांकरिया, इनायतपुर, सीहोर नाका, बैरागढ़ रोड समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut (3)

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार, 29 नवंबर को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इसकी वजह मेंटेनेंस बताई जा रही है। इससे बिजली की नियमित सप्लाई पर असर पड़ेगा।

Advertisment

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ओम नगर, अब्बास नगर, कांकरिया, इनायतपुर, सीहोर नाका, बैरागढ़ रोड समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित सभी जरूरी काम बिजली कटौती से पहले से निपटा लें। जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानें कहां-कब होगी बिजली कटौती ?

  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: कांकरिया, इनायतपुर एवं आसपास के इलाके।

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: अब्बास नगर, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, जीआरपी कॉलेज, शांति नगर, अंकुर कॉम्पलेक्स, 7 नंबर बस स्टॉप एवं आसपास के क्षेत्र।

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: सीहोर नाका, फाटक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, सेवा सदन, टी वार्ड, संतजी कुटिया, ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक एवं आसपास के इलाके।

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:  गनगौर की बावड़ी, ओल्ड नाका काजी कैम्प एवं आसपास।

ये भी पढ़ें: Bhopal BMC: भोपाल बीएमसी कमिश्नर ने संभाला पेड़ों का जिम्मा, कहा- बिना परमिशन कटाई पर भेजेंगे जेल

Advertisment

ये भी पढ़ें: IAS Santosh Verma Protest Update: मंत्रालय के सामने ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग

Bhopal Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें